कुदरत का करिश्मा: औरैया में गाय ने तीन बच्चों को दिया जन्म, देखने को लिए उमड़ी लोगों की भीड़
औरैया, अमृत विचार। औरैया के फफूंद क्षेत्र के एक गांव में एक गाय के तीन बच्चे जन्मे की जानकारी पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई लोग पूजन की तैयारी करने लगे लेकिन तब तक एक बच्चे ने दम तोड दिया जिसे ग्रामीणों ने गड्ढे में दफना दिया। ब्लाक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत तुर्कीपुर फफूंद के किसान ब्रजराज सिंह खेती बाड़ी के साथ ही पशु पालन भी करते हैं।
उन्होंने एक देसी गाय भी पाल रखी है सोमवार को गाय ने तीन बच्चो को जन्म दिया गाय द्वारा तीन बच्चों को जन्मने की जानकारी पर पास के गांव के तमाम ग्रामीण वहां पहुंच गए और गाय और बच्चों का पूजन करने के लिए तैयारी करने लगे तभी एक बच्चे की तबियत बिगड़ी और उसकी कुछ ही देर में मौत हो गई जिसके बाद ग्रामीणों ने विधि विधान के साथ खेत में गड्ढा खोदने के बाद दफना दिया किसान ने बताया की गाय द्वारा जन्मे तीन बच्चो में एक बछिया की मृत्यु हो गई है।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: सीडीओ ने चार ब्लॉकों के सहायक विकास अधिकारियों का रोका वेतन, जानें वजह
