बरेली: चोरों का पीछा कर शोर मचाने पर अधेड़ के सीने में मारी गोली, मौके पर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज क्षेत्र के गांव हरदुआ गौटियां में देर रात चोरी करने आए चोरों का पीछा करने और शोर-शराबा करने से गुस्साए चोरों ने अधेड़ किसान वीरेंद्र पाल के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी देहात मुकेश चन्द मिश्रा समेत अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  

बता दें कि सोमवार देर रात वीरेंद्र पाल अपनी पशुशाला में रोजाना की तरह सो रहे थे। इसी बीच करीब 1 बजे रात को तीन बदमाश उनके पशुशाला के बगल से गुजरे। चोरों के आहट होने पर वीरेंद्र पाल जाग गए। 

उन्होंने आसपास रहने वालों को बताया कि गांव में चोर घूम रहे हैं। इसके बाद वह शोर-शराबा शुरू कर दिए। गांव के पास वीरेंद्र के खेत में सोलर पैनल लगा हुआ है। उन्हें लगा कि शायद चोर उनका सोलर पैनल चोरी करने आए हैं। वीरेंद्र खेत के पास पहुंचे तो वहां पर तीनों पहले से खड़े थे। वीरेंद्र ने दोबारा से शोर मचाया तो उन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में वीरेंद्र के सीने में एक गोली लगी और मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के बेटे गोपाल की तहरीर पर पुलिस जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढे़ं- अलग-अलग प्राथमिकताएं: दावों पर कौन कितना करेगा भरोसा, मतदान कल

 

 

संबंधित समाचार