रामपुर में खनन का धंधा न रुकने पर बड़ी कार्रवाई, खनन अधिकारी शिवम जैन शासनादेश पर निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि खनन का धंधा नहीं रुकने पर रामपुर के खनन अधिकारी शिवम जैन निलंबित कर दिए गए हैं। निदेशक भू-तत्व एवं खनिकर्म की टीम की रिपोर्ट पर शासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी है। उन्होंने बताया कि खनन अधिकारी का निलंबन आदेश मिल गया है।

कोसी और रामगंगा नदी में खनन को रोकने के लिए जिलाधिकारी द्वारा टीमें गठित की गईं। खनन से लदे डंपरों को बिना जांच-पड़ताल के आगे नहीं जाने के निर्देश भी दिए गए। रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक चेकिंग कराई जा रही है। इसके बावजूद खनन का धंधा नहीं रुक रहा है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के समक्ष खनन का मुद्दा उठने के बाद लखनऊ से जांच टीम आई थी। टीम को स्टोन क्रेशरों में तमाम अनियमित्ताएं मिली थीं और बिना नंबर प्लेट के वाहनों से खनन ले जाया जा रहा था।

ये भी पढ़ें : रामपुर : आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट में पेश हो सकती हैं जयाप्रदा, जारी हो चुके हैं गैर जमानती वारंट

संबंधित समाचार