बरेली: लाल फाटक के पास ट्रांसफार्मर से तेल चोरी, बिजली गुल
बरेली, अमृत विचार। कैंट थाना क्षेत्र के लाल फाटक के पास देर रात सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से चोर तेल चोरी करके ले गए। इसके बाद पूरे क्षेत्र में बिजली की सप्लाई गुल हो गई। उपखंड अधिकारी अमित सक्सेना ने बताया कि बिजली की चलती लाइन पर तेल चोरी की घटना हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है। कैंट पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: चोरों का पीछा कर शोर मचाने पर अधेड़ के सीने में मारी गोली, मौके पर मौत
