Kanpur: कार सवार दबंगों ने जमकर की मारपीट व तोड़फोड़, दो घायल, अंबेडकर कार्यक्रम के समापन के दौरान हुआ बवाल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में कार सवार दबंगों ने जमकर की मारपीट व तोड़फोड़।

कानपुर में कार सवार दबंगों ने जमकर की मारपीट व तोड़फोड़। जिसमें दो लोग घायल हो गए। कानपुर में कार सवार दबंगों ने जमकर की मारपीट व तोड़फोड़।

कानपुर, अमृत विचार। साढ़ क्षेत्र के पहेवा गांव में सोमवार देर रात बौद्ध कथा करा रहे एक वर्ग पर दूसरे वर्ग के लोगों ने हमला कर दिया। ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए कथा कराने वाले आयोजकों को पीटा गया। संत की प्रतिमा को भी खंडित कर दिया।

पंडाल में रखीं कुर्सियां, साउंड बाक्स आदि तोड़ दिए गए। दो लोग मामूली रूप से घायल हैं। पुलिस के पहुंचने के पहले हमलावर भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लिया है। गांव में तनाव देखते हुए भारी पुलिस फोर्स व पीएसी को तैनात किया गया है। 

पहेवा गांव में रहने वाले राम सागर पासवान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार देर रात गांव में बौद्ध कथा का आयोजन कराया गया था। जिससे नाराज एक वर्ग के लोगों ने देर रात वहां हमला कर दिया। आयोजकों के साथ ही अन्य लोगों को लाठी-डंडों से पीटा और दो राउंड हवाई फायरिंग भी की।

चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अब इस तरह का आयोजन गांव में हुआ तो गोली मार देंगे। राम सागर पासवान ने बताया कि हमलावरों ने संत प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहां रखी कुर्सियां और मेज तोड़ते हुए आयोजन स्थल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। घटना में दो टेंट कर्मी घायल हो गए हैं। आरोप है कि हमलावर वर्ग के लोगों ने पहले ही आयोजकों को धमकी दी थी कि अगर गांव में बौद्ध कथा का आयोजन हुआ तो अच्छा नहीं होगा। 

मामले की जानकारी मिलते ही एसीपी अभिषेक पांडेय, साढ़ थाना प्रभारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग चुके थे। पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, डकैती, एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही चार आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है।

डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने ग्रामीणों को बुला कर समझाया। साढ़ थाने की पुलिस ने इस मामले में मनीष तिवारी, चंद्रभान मिश्रा, गोलू मिश्रा, शिवम मिश्रा, जीतू मिश्रा, अरुण कोटेदार, किन्नर मिश्रा, विशंभर मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि इन सभी ने एक साथ मिलकर आयोजन स्थल पर हमला किया और मारपीट की। 

नई प्रतिमा स्थापित हो रही

घटना की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता गांव पहुंचने लगे और अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आयोजन स्थल पर बैठ गए। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाबुझा कर प्रतिमा स्थापित करवाने को कहा। घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गांव में हर साल कार्यक्रम का आयोजन होता था। घटना की जांच की जा रही है, जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया स्थानीय लोगों के सहयोग से संत की नई प्रतिमा लाई गई है, जिसे स्थापित किया जा रहा है। 

एसडीएम से शिकायत की थी

दूसरे वर्ग के लोगों ने बताया कि वर्ष 2022 में इसी जगह एक वर्ग के लोगों ने बौद्ध कथा करवाई थी। इस दौरान आयोजकों ने एक जाति विशेष का पुतला बनाकर उसमें कालिख पोती थी। तब दूसरे वर्ग के लोगों ने भारी नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही इस साल बौद्ध कथा न होने के लिए 16 दिसंबर को घाटमपुर एसडीएम रामानुज से शिकायत भी की थी। शिकायत में कहा था कि अगर इस बार कथा की परमीशन मिलती है तो दोनों वर्गों के बीच बवाल हो सकता है। इसके बावजूद एसडीएम ने कार्यक्रम के लिए परमीशन दे दी। जिसके बाद कार्यक्रम के तीसरे दिन बवाल हो गया।

ये भी पढ़ें- Fatehpur से Kanpur आ रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप

संबंधित समाचार