वाराणसी : अभिनेता अनुपम खेर ने संकट मोचन मंदिर में किया दर्शन पूजन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। ख्यातिलब्ध  कलाकार अभिनेता अनुपम खेर मंगलवार की सुबह संकट मोचन मंदिर पहुंचे। उन्होंने पूरे विधि विधान से संकट मोचन हनुमान जी का दर्शन पूजन किया। इस दौरान संकट मोचन हनुमान मंदिर में चल रहे श्री रामचरितमानस नवाह पाठ में भी शामिल हुए और पाठ करने  व्यास एवं ब्राह्मणों का पूजन अर्चन किया।  

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज संकट मोचन मंदिर में हनुमान जी का दर्शन पूजन करके परम शांति की प्राप्ति हुई और मंदिर में चल रहे नवा पाठ में मानस के दोहों और चौपाइयों को सुनकर मन आनंदित हो गया। सिने अभिनेता को अपने बीच पाकर उनसे हाथ मिलाने और बात करने वालों की भीड़ लग गई। नवाह पाठ के तीसरे दिन मंगलवार को बालकांड के दोहे एवं चौपाई का ब्राह्मणों ने स्वर पाठ किया। प्रातः काल नवाह पाठ के यजमान प्रेमचंद मेहरा ने श्रीरामचरितमानस पोथी, व्यास एवं ब्राह्मणों का पूजन  कर पाठ  का शुभारंभ किया। पाठ के अंत में आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।

ये भी पढ़ें -बर्तन व्यापारी के घर और दुकान में करोड़ों की डकैती, खुलासे में लगी पुलिस की कई टीम

संबंधित समाचार