बिजनौर : भ्रष्टाचार को लेकर किसानों का धरना-प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नजीबाबाद (बिजनौर), अमृत विचार। तहसीलदार के खिलाफ तहसीलदार कार्यालय के सामने भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है। किसानों का आरोप है कि नजीबाबाद तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त करने की मांग की।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शनिवार को नजीबाबाद तहसील समाधान दिवस में उन्होंने डीएम अंकित कुमार को धरना प्रदर्शन की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच कराने का आश्वासन दिया था। 

आपको बता दें कि किसानों ने तहसीलदार पर किसान डॉ. शरीफ सुहान की बीस साल पुरानी दुकान ढाने का आरोप लगाते हुए चार दिन पहले  कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया था, जो सोमवार को भी जारी है। धरना प्रदर्शन में मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव दिनेश कुमार, नरदेव जिला महासचिव आदि किसान उपस्थित हैं।

ये भी पढ़ें : बिजनौर: तेंदुए के हमले में नौ साल की बच्ची की मौत, मचा कोहराम

संबंधित समाचार