बिजनौर: तेंदुए के हमले में नौ साल की बच्ची की मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बिजनौर। बिजनौर जिले में तेंदुए के हमले में सोमवार को नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। प्रभागीय वन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आज दोपहर नहटौर थाना क्षेत्र के बढियोवाला गांव में नौ साल की बच्ची नैना अपने पिता महेन्द्र से मिलने खेत जा रही थी, तभी नदी के पास घात लगाकर बैठे तेंदुए ने उस पर पीछे से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया।

प्रभागीय वन अधिकारी सिंह ने बताया कि नैना को गम्भीर हालत में धामपुर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सिंह ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि नैना का पिता महेन्द्र झारखंड निवासी है जो यहां अरविंद चौहान नामक व्यक्ति के गन्ने के खेत में मजदूरी करने आया था। 

ये भी पढ़ें- बिजनौर: कोल्हू संचालक को ठगने वाले छह आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार