बिजनौर: कोल्हू संचालक को ठगने वाले छह आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बिजनौर/बढ़ापुर, अमृत विचार। कोल्हू संचालक से ठगी करने वाले छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करके ठगे गए 17,000 रुपये बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन और एक कार भी बरामद की है।

शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव हरेवली निवासी कोल्हू संचालक आकाश ने बढ़ापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उसने कहा था कि क्षेत्र के गांव इनायतपुर के पास सड़क के किनारे उसका कोल्हू है। रविवार को एक कार में साधू वेषधारी छह लोग और रुपये दोगुने करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करके 17,000 रुपए ठग कर ले गए। 

पुलिस ने इस मामले में रवि, काला, ओमवीर, जगदीश, प्रदीप, अंकित निवासी ग्राम महमूदपुर सिखेड़ा थाना बहसुमा जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से ठगी गई धनराशि, घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन तथा कार बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, दो दिन से था लापता

संबंधित समाचार