बिजनौर: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, दो दिन से था लापता
DEMO IMAGE
बिजनौर, अमृत विचार। बिजनौर के मंडावली क्षेत्र के समीपुर नहर के पास जंगल में दो दिन से लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना मंडावली क्षेत्र के गांव औरंगपुर भिक्कु निवासी निवासी नफीस अहमद पुत्र हनीफ अहमद अपने घर से दो दिन से लापता था। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। बताया जाता है कि रविवार की सांय को समीपुर नहर के पास जंगल में एक पेड़ से लटका मिला।
पास में ही उसकी बाइक भी खड़ी हुई मिली। ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान होने पर उसके परिजनो को सूचना दी। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- बिजनौर : गन्ने के खेत में प्रेमी युगल को पकड़ा, फिर युवकों ने पीटा...कान पकड़वाकर उठक बैठक भी लगवाई
