Kanpur News: खुले नाले ने ली अधेड़ की जान, लोगों में आक्रोश, बोले- कई बार पहले भी लोगों की हो चुकी मौत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में खुले नाले ने अधेड़ की जान ले ली।

कानपुर में खुले नाले में गिरने से अधेड़ ने जान ले ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थाना क्षेत्र के गांधीग्राम में एक बार फिर खुले नाले ने अधेड़ की जान ले ली। बता दें कि, सोमवार देर रात घर से वह घर से किसी काम से निकले थे। इसी दौरान खुले नाले में गिरने से उनकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में आक्रोश है। 

गांधीग्राम निवासी पंकज श्रीवास्तव (50) एक पान मसाला कंपनी में सेल्समैन थे। परिवार में पत्नी कामिनी, एक बेटा शिवांग और दो बेटी हैं। परिजनों ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे वह घर से कुछ दूरी पर स्थित दुकान तक टहलने के लिए निकले थे। देर रात 12 बज जाने पर भी जब पंकज वापस घर नहीं लौटे। परिजनों ने तलाश की तो उन्हें नाले में पड़े मिले।

आनन-फानन में परिजन नाले से बाहर निकालकर कांशीराम अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इधर, हैलट अस्पताल के डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इलाकाई लोगों का कहना है कि पहले भी कई बार नाले में गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: हैलट अस्पताल में सुरक्षा गार्ड ने टेक्नीशियन को जड़ा थप्पड़… कार्रवाई की मांग को लेकर जताया विरोध

 

संबंधित समाचार