बदायूं: जिला जज, डीएम और एसएसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बदायूं, अमृत विचार। जिला जज पंकज अग्रवाल, जिलाधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मौ. साजिद तथा अपर जिला जज सारिका गोयल ने जिला कारागार  का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। उनके द्वारा कारागार के हॉस्पिटल, बैरक, पाठशाला, जेल परिसर आदि का स्थलीय जायजा लिया। साथ ही निर्देश दिये कि कोई प्रतिबंधित वस्तु अंदर न आए। 

निरीक्षण करने पहुंचे जिला जज ने कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना और सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने कारागार कर्मियों को निर्देश दिए कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाए। कहा कि वह कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण एवं सही ढंग से करें। जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जेलर से जेल में निरुद्ध बंदियों तथा सीसीटीवी कैमरे के संचालन के सम्बन्ध में भी जानकारी ली।

ये भी पढ़ें- बदायूं: बढ़ने लगी गलन, निमोनिया की चपेट में आ रहे बच्चे

संबंधित समाचार