कासगंज: नशे के विरुद्ध चलाया जाएगा एक युद्ध अभियान, स्कूलों में बनेगा प्रहरी क्लब

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

कासगंज, अमृत विचार। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जाए। स्कूलों में प्रहरी क्लब बनाए जाए। यह निर्देश उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को दिए। वह कलक्ट्रेट सभागार में बाल श्रम एवं बाल संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कर रहे थे।

WhatsApp Image 2023-12-19 at 6.05.49 PM
फोटो- आंगनबाड़ी केंद्र बहादुरनगर पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करते बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. देवेंद्र शर्मा एवं बीएसए राजीव कुमार।

समीक्षा बैठक में बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद शर्मा ने कहा कि बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए एक युद्ध नशे के विरूद्व अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए सभी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों का सात दिन के अंदर प्रहरी क्लब बनाया जाए। क्लास टीचर प्रहरी क्लब के अध्यक्ष होंगे।

स्कूलों व कालेजों के आसपास कोई भी पान बीड़ी सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू व नशे की दुकान नहीं होनी चाहिए। ई-सिगरेट और हुक्का बार सख्ती से प्रतिबंधित रहेगा। 21 वर्ष से कम उम्र के बच्चे शराब न खरीदने पाएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनजागरूकता के लिए एक युद्ध नशे के विरुद्ध से संबंधित बाल राइटिंग कराएं तथा स्टीकर वाहनों पर लगवाकर लोगों को जागरूक किया जाए।

जनहित के इस जनजागरूकता कार्यक्रम में सभी सहयोग करें। बाल शोषण, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण रोकने के लिए कमेटी बनाकर नगरीय निकायों एवं ग्राम स्तर तक जनसामान्य को जागरूक किया जाए। बाल श्रम को शिक्षा से जोड़ें। बाल श्रम से हटाए बच्चों के पुनर्वास के लिए स्कूलों में दाखिल कराकर शिक्षा ग्रहण कराए और योजनाओं से लाभांवित कराएं।

भिक्षा मांगने वाले बच्चों को भी पुनर्वासित कर शिक्षा से जोड़ें। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं, आंगनबाड़ी, रसोइया तथा आशा वर्कर्स को ई-श्रम कार्ड से जोड़ने के श्रम विभाग को निर्देश दिए। जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, भाजपा नेता सुनील वार्ष्णेय, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति कासगंज प्रवीण शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं एसडीएम कोमल पंवार, बीएसए राजीव कुमार, डीआईओएस पीके मौर्य, डीपीआरओ देवेंद्र सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय एवं जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. देवेंद्र शर्मा ने बहादुर नगर के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। बच्चों के पोषण, पठन पाठन, खेल सामग्री और बाल पुष्टाहार के वितरण के बारे में पूंछताछ की। फलों की टोकरी देकर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा छोटे बच्चों का अन्न प्राशन कराया।

भिटौना के प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल, कस्तूरबा गांधी हुमायूंपुर सोरों, जिला चिकित्सालय मामों, एनआरसी सेंटर, वन स्टाप सेंटर तथा जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। सभी जगह व्यवस्थाएं चाक चौबंद और अच्छी मिलीं। बच्चों से बातचीत कर पढ़ाई की जानकारी ली, प्रश्न किए और कविता भी सुनी। मिडडेमील को चैक किया। जिसकी गुणवत्ता अच्छी मिली।

उन्होंने बीएसए को निर्देश दिए कि स्कूलों में हर माह पेरेंट्स की मीटिंग अवश्य की जाए। जिला चिकित्सालय मामों में निरीक्षण के दौरान पंजीकरण केंद्र पर मरीजों से दवाओं की उपलब्धता और उपचार के बारे में बातचीत की। वार्डों तथा इमरजेंसी कक्ष को देखा। जिला कारागार के निरीक्षण में अध्यक्ष ने करागार में निरूद्व माताओं को उनके बच्चों के लिए दो छोटे खिलौने स्कूटर तथा दो पालने प्रदान किए।

यह भी पढ़ें- कासगंज: कोडिन युक्त कफ सिरप की कर रहे थे अनाधिकृत रूप से आपूर्ति, औषधि विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

संबंधित समाचार