बदायूं: आवारा कुत्तों का आतंक, फार्म हाउस में घुसकर 13 बकरियों को बनाया अपना निवाला
सहसवान, अमृत विचार। आवारा कुत्तों का आतंक आए दिन देखने को मिल रहा है। जिससे नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी दहशत बनी हुई है। मंगलवार रात मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद शकील मियां के मुर्गी फार्म हाउस पुलिस चौकी के बराबर में आवारा कुत्तों ने घुसकर 13 बकरियों की जान ले ली।
बता दें फार्म हाउस को रात के समय शकील मियां बंद करके चले गए तब सुबह 4 बजे वह अपने फार्म हाउस पर पहुंचे तो उन्होंने देखा बाहर की साइड में लगा थोड़ा जल टूटा हुआ पड़ा था। जिसको देखकर उन्हें कोई बड़ी अनहोनी की आशंका हुई जिसको लेकर उन्होंने फार्म हाउस के अंदर जाकर देखा तो वहां 13 बकरा बकरी बुरी अवस्था में कटे-पिटे पड़े हुए थे जिसको लेकर उन्होंने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी और घटनास्थल पर पहुंचे।
परिजनों ने देखा कि 13 बकरा बकरी मरे हुए देख परिजनों में हड़कंप मच गया। शकील मियां ने बताया की रात के समय में किसी आवारा कुत्तों ने फार्म हाउस में घुसकर बकरा बकरियों को मार दिया।
ये भी पढे़ं- बदायूं: किसान की हत्या कर खेत में फेंका शव, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
