बदायूं: किसान की हत्या कर खेत में फेंका शव, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव सहावरशाह निवासी किसान नन्नूराम की हत्या करके शव गांव के पास गन्ने के खेत में फेंक दिया गया। परिजन मौके पर पहुंचे। मंगलवार देर शाम तीन लोगों के साथ बैठकर शराब पीने की जानकारी दी। 

वहीं एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने मौका मुआयना किया। नन्नूराम के साथ शराब पीने वाले तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। परिजन की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढे़ं- बदायूं: युवती से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर युवक ने सोशल मीडिया पर किया वायरल

 

संबंधित समाचार