रायबरेली: मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ग्राम पंचायत का किया निरीक्षण, किसानों से की वार्ता
रायबरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जनपद के अपने एक दिवसीय भ्रमण एंव निरीक्षण के दौरान बुधवार को सतांव विकासखण्ड की कृष्णपुर ताला ग्राम पंचायत पहुंचे। मंत्री ने कृष्णपुर ताला के राजकीय नलकूप संख्या-62 आई जी का स्थलीय निरीक्षण किया।
नलकूप निरीक्षण के बाद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किसानों से वार्ता के बाद प्रमाणपत्र सौंपे। मीडिया कर्मियों से वार्ता के दौरान मंत्री ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाऐं गरीब तक पहुंचे, जिससे उनका लाभ गरीब को मिले, लघु सिंचाई विभाग से मध्यम, उथले, गहरे पम्प लगवाये जा रहे है।
जिनमें किसानों के लिए विशेष छूट है ताकि हर किसान के खेत तक पानी सुगमता से पहुंच सके। जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाकर हर घर में नल लगाकर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति जैसे कार्यों की समीक्षा के लिए वह रायबरेली जनपद के भ्रमण पर आये है।
जल जीवन योजना के तहत घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग किये जाने के सवाल के उत्तर में मंत्री ने कहा कि ऐसा करने की किसी की हैसियत नहीं है। इस निरीक्षण के दौरान सतांव प्रधान संध अध्यक्ष अमिता बाजपेई, उनके समाजसेवी पति राजेश बाजपेई, पूर्व ब्लॉक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी शशि कुमार तिवारी, कृष्णजीवन तिवारी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-प्यार में मिली तालीबानी सजा: प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने खंभे से बांध कर पीटा, पांच बच्चों की मां है महिला
