आगरा: पार्क की रेलिंग से फंदा लगाकर युवक ने दी जान, पास में खड़ी मिली कार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आगरा। आगरा के थाना हरिपर्वत क्षेत्र के पालीवाल पार्क की लोहे की रैलिंग पर बुधवार की सुबह करीब दस बजे युवक का शव लटकता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। वहीं घटना स्थल से चांद मीटर की दूरी पर मृतक की कर खड़ी हुई मिली, जिसमें मृतक का ड्राइविंग लाइसेंस मिला। 

पुलिसकर्मियों ने मृतक की पहचान ड्राइविंग लाइसेंस से अतुल अग्रवाल के रूप में की, डीसीपी सूरज कुमार राय ने बताया कि मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया। ज्ञात हुआ कि मृतक युवक किसी शू फैक्टरी में कार्य करता था, जिस कारण वह परेशान से थे फिलहाल पुलिस कई स्तरों से जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: जिलाधिकारी के निर्देश पर पकड़े गए हाईवे पर टहल रहे 184 मवेशी, भेजे गए गोशाला

संबंधित समाचार