लखीमपुर-खीरी: निघासन में दर्जनों गोवंशीय पशुओं की मौत, शवों को सूखे नाले में फेंका
नाले में पटे पड़े गोवंशीय पशुओं के शवों का वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों में मचा हड़कंप
निघासन, अमृत विचार। निघासन क्षेत्र की ग्राम पंचायत धर्मापुर के मजरा कोलवा के पास सूखे नाले में दर्जनों गोवंशीय पशुओं के शव पाए गए हैं, जिसका वीडियो बनाकर बुधवार को वायरल किए जाने का बाद मामला सामने आया है। यह गोवंशीय पशुओं के शव ग्राम पंचायत धर्मापुर में संचालित गौशाला के बताए जा रहे हैं, जहां पर जिम्मेदारों द्वारा सर्दियों में सही ढ़ंग से देखभाल नहीं करने पर इनकी मौत हो गई।
गौशाला प्रबंधन द्वारा रातोंरात मृत गायों के शवों को करीब 800 मीटर दूर सूखे नाले में फेंकवा दिया गया, जहां इन मृत गायों को जंगली जानवर व कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे थे। मवेशी चराने गए स्थानीय लोगों ने जब एकसाथ दर्जनों गायों के शवों को सूखे नाले में पड़ा देखा तो वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
वहीं गौरक्षा दल व भाजपाइयों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सोमदेव सिंह चौहान के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी ने मौके पर जांच पड़ताल करने के बाद ग्राम प्रधान व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
साथ ही कमेटी द्वारा गोआश्रय केंद्र धर्मापुर की जांच पड़ताल की गई, जहां पर 335 गोवंशीय पशु संरक्षित पाए गए हैं। ग्रामीणों की माने तो गौशाला में गायों की मौतों का यह सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है, जिससे अब तक करीब 150 गायों की ठंड व भूख से मौत हो चुकी है।
गायों की मौत होने पर इसी प्रकार से गौशाला के संचालक मृत गायों के शवों को खुली जगह में फिंकवाते आए है। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो मौके पर सूखे नाले में करीब 150 गोवंशीय पशुओं के शव व अवशेष पड़े थे, जिन्हें पुलिस-प्रशासन द्वारा आनन-फानन में दफन करा दिया गया है। इतनी बड़ी तादाद में हुई गायों की मौत ने इनकी पोल खोल कर रख दी है। मौके पर कई कंकाल भी मिले हैं।
इस बावत बीडीओ निघासन जयेश कुमार सिंह ने बताया कि कमेटी मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी हो जाने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। उधर, डीएम द्वारा गठित कमेटी द्वारा गायों के शवों का पंचानामा भरवाकर दफन करा दिया गया है। जबकि कमेटी के निर्देश पर धर्मापुर के सचिव राजेश कुमार द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मझगई थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
हालांकि इस पूरे मामले को दबाने में अधिकारी जुट गए हैं, क्योंकि गोआश्रय स्थल की भूमिका सामने आने से गोआश्रय स्थलों में अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं। क्योंकि पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार सूखे नाले को मृत गायों से पाटने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इससे गोआश्रय स्थल के कर्मचारियों समेत कई जिम्मेदार अधिकारी भी कार्रवाई के लपेटे में आ सकते हैं।
मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मौके पर 17 गोवंशीय पशुओं के शव मिले हैं। इसके अलावा कुछ कंकाल व अवशेष भी मिले हैं। गोआश्रय स्थल धर्मापुर में भी जांच की गई है, जहां पर 335 गोवंशीय पशु संरक्षित पाए गए हैं। ग्राम प्रधान व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। किसी भी हाल में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा। ग्राम सचिव राजेश कुमार द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मझगई थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिससे आगे की जांच पुलिस करेगी---डॉ सोमदेव सिंह चौहान, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी।
विहिप ने प्रशासन को घेरा, दोषी अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग
निघासन क्षेत्र के ग्राम सभा धर्मापुर के कोलवा गांव में सैकड़ों गौवंशीय पशुओं के शवों को सूखे नाले में फेंके जाने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद की टीम ने भी मौके पर जाकर हालात को देखा।
वहां सैकड़ो लोग उपस्थित थे। विहिप के प्रांत प्रचार प्रमुख आचार्य संजय मिश्रा ने बताया कि ग्राम धर्मापुर की गौशाला में सैकड़ों गोवंशीय पशुओं की मौत 18, 19, 20 दिसंबर के दौरान हुई है, जो संदिग्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि गौशाला संचालक, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी व हलका लेखपाल की मिलीभगत से गोवंशों की हत्या हुई है, जिसके वह लोग दोषी है। गोवंशीय पशु भूंखे प्यासे मार दिए गए। जो पशु भूख और बिना इलाज के मरे उन्हें मिट्टी तक ना दी गई।
सड़ने के लिए खुले नाले में फेंक दिया गया। यह मृत जानवर ही नही संपूर्ण मानवता के लिए हृदय विदारक है। ऐसे भ्रष्ट लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। इस घटना से हिंदू समाज काफी आहत है। उन्होंने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि शीघ्र कार्रवाई न हुई, तो हिंदू महापंचायत घटना स्थल पर होगी। आचार्य संजय मिश्रा ने तहरीर थाना इंचार्ज मझगई को दी है। इस दौरान राम पांडे, सुनील, प्रदीप आदि विहिप सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: फैमिली आईडी बनाने के कार्य में नहीं आ रही तेजी, 2313 आवेदन...स्वीकृत हुए 996
