प्रतापगढ़: हादसे में घायल एम्बुलेंस कर्मचारी का काटना पड़ा पैर

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

मरीज को रिसीव करते समय हुआ था हादसा 

अमृत विचार, पट्टी, प्रतापगढ़। मरीज को रिसीव करने पहुंचा एम्बुलेंस कर्मचारी हादसे का शिकार हो गया। चोट इस तरह लगी कि डाक्टरों को एम्बुलेंस कर्मचारी का बायां पैर काटना पड़ा। अब उसका चंदे से इलाज हो रहा है। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के कोपा मंगरूगंज में बीते 10 दिसम्बर को रात करीब नौ बजे मरीज की सूचना पर संविदा एंबुलेंस कर्मचारी ईएमटी मुकेश पांडेय पहुंचे थे। मरीज को एंबुलेंस में बैठा ही रहे थे कि तभी पीछे से आकर एक टेंपो ने मुकेश पाण्डेय को टक्कर मार दिया। जिससे मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

हादसे के बाद लोग मुकेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ ले गए। जहां गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने मुकेश को रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन मुकेश को लखनऊ के एक निजी अस्पताल ले गए। आर्थिक स्थिति बेहतर न होने के कारण मुकेश का इलाज ठीक से नहीं हो पाया। इलाज के लिए कुछ लोगों ने चंदा इकट्ठा किया। इसके बाद मुकेश का इलाज संभव हो सका। 

अफसोस इस बात का है कि मुकेश के पैर में सड़न होने लगी इससे बायां पैर डाक्टरों को काटना पड़ा। मुकेश ने बताया कि हमारे विभाग का कोई भी अधिकारी मेरी मदद नहीं कर रहे हैं न ही किसी ने फोन कर हाल पूछा है। मुकेश पांडेय गोंडा जिले के रंजीतपुर, कटरा के रहने वाले हैं। 10 वर्षीय बेटा आकाश,छह वर्ष की बेटी अन्या व तीन वर्ष का बेटा अभिनव है। हादसे के बाद परिवार के सामने मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।

ये भी पढ़ें:- प्रतापगढ़: छात्राओं के टीका लगाकर आने के विरोध पर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार