शाहजहांपुर: हाईवे पर कार खाई में जाकर पेड़ से टकराई, डॉक्टर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

तिलहर, अमृत विचार। हाईवे पर नगरिया गांव के सामने अनियंत्रित कार खाई में जाकर पेड़ से टकराकर पलट गई। जिसमें कार चला रहे डाक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को सीएचसी से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। डाक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। डाक्टर तिलहर के रहने वाले थे और आगरा में रहकर क्लीनिक चला रहे थे। वह गुरुकुल में स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के लिए विद्वानों को लेने स्टेशन आ रहे थे।

तिलहर थाना क्षेत्र के गांव रुद्रपुर निवासी गुरुकुल महाविद्यालय के सेवानिवृत्त आचार्य आरेंद्र आर्य का 26 वर्षीय बेटा डाक्टर दिव्यांशु आर्य आगरा में रहकर अपना क्लीनिक चलाते थे। 21 दिसंबर से शुरु हो रहे कन्या गुरुकुल में चार दिवसीय स्वर्ण जयंती को लेकर एक माह पहले डाक्टर दिव्यांशु आए थे।

बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे डाक्टर विद्वानों को लेने रेलवे स्टेशन अकेले कार से लेने आ रहे थे। हाइवे पर नगरिया गांव के सामने कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई जाकर पेड़ से टकरा पलट गई। कार क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीर दौड़कर मौके पर गए और घायल डाक्टर को कार का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल डाक्टर को लेकर सीएचसी पर ले गई। डाक्टर ने घायल डाक्टर को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। डाक्टर ने दिव्यांशु को मृत घोषित कर दिया। खबर मिलने मृतक डाक्टर दिव्यांशु के भाई व कन्या गुरुकुल के संचालक अनुभव आर्य परिवार के साथ जिला अस्पताल पहुच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी मां का नाम गायत्री देवी, बहन आकांक्षा है। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।

स्वर्ण जयंती कार्यक्रम स्थगित
डाक्टर दिव्यांशु आर्य की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से कन्या गुरुकुल रुद्रपुर में 21 से 24 दिसंबर तक होने वाले स्वर्ण जयंती कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। स्वर्ण जयंती समारोह की धरी रह गयी। काफी भव्य कार्यक्रम होने जा रहा था। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को दोपहर 12 बजे गुरुकुल रुद्रपुर में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सर्दी बढ़ी... संक्रमण के साये में नौनिहाल, चिकित्सकों के पास बढ़े मरीज

संबंधित समाचार