शाहजहांपुर: सर्दी बढ़ी... संक्रमण के साये में नौनिहाल, चिकित्सकों के पास बढ़े मरीज
शाहजहांपुर,अमृत विचार। मौसम में तेजी से बदलाव का असर मासूमों पर पड़ रहा है। सर्दी बढ़ने के साथ ही नौनिहाल संक्रमण के साये में आ गए हैं। बच्चों में वायरल बुखार के साथ अब निमोनिया, खांसी, जुकाम भी देखने को मिल रहा है। सरकारी और निजी अस्पतालों में अभिभावक बच्चों को लेकर इलाज कराने पहुंच रहे हैं।
जिला अस्पताल में सामान्य दिनों में 50 से 80 बच्चे प्रतिदिन इलाज के लिए पहुंचते थे, लेकिन अब यह आंकड़ा डेढ़ सौ से दो सौ तक पहुंच गया है। चिकित्सक बच्चों के हाथ साफ रखने, सर्दी से बचाने, निजी स्वच्छता से जुड़ी अच्छी आदतें अपनाने, टीकाकरण करवाने और तबीयत बिगड़ने पर विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लेने की बात कह रहे हैं।
साथ ही डॉक्टर बच्चों को सर्द हवाओं से बचाने, दूध पिलाने वाली मां को गुनगुना पानी पीने और सर्दी से बचने की सलाह दे रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि लापरवाही निमोनिया व अन्य संक्रामक बीमारियों का कारण बन सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले 15 दिन से मौसम में खासा बदलाव चल रहा है। सुबह और रात को भारी सर्दी देखने को मिल रही है। मौसम के बदलते मिजाज की वजह से ही वायरल संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: श्मशान घाट में अस्थाई गौशाला बनाने के विरोध में नागरिकों का प्रदर्शन
