बरेली: IVRI के सभागार में नई बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेषज्ञों की ओर से हुई चर्चा, 250 से अधिक वैज्ञानिकों ने किया प्रतिभाग

बरेली: IVRI के सभागार में नई बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेषज्ञों की ओर से हुई चर्चा, 250 से अधिक वैज्ञानिकों ने किया प्रतिभाग

बरेली, अमृत विचार। भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान परिसर में इंडियन कॉलेज ऑफ वेटेनरी पैथोलॉजिस्टस व भारतीय पशु चिकित्सा विकृतिविज्ञान संघ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय वेटेनरी पैथोलॉजी कांफ्रेंस के आयोजन की शुरुआत बुधवार को हुई। इस कांफ्रेंस में कई राज्यों व संस्थानों के 250 से अधिक वैज्ञानिकों की ओर से प्रतिभाग किया गया। 

कांफ्रेंस में ही एडवांसेस इन वेटेनरी पैथालोजी फार डायग्नोसिस एण्ड कण्ट्रोल ऑफ इमर्जिंग डिसेजेस आफ लाइवस्टाक एण्ड पोल्ट्री विषय पर एक राष्ट्रीय सिम्पोजियम की भी शुरुआत हुई। प्रमुख शोध-पत्रों एवं शोध सारांश पर एक स्मारिका का भी विमोचन हुआ। 

संस्थान के आयोजन सचिव व संयुक्त-निदेशक कैडराड डा. केपी सिंह ने बताया कि इस कांफ्रेंस में देश- राज्यों से 250 से अधिक वैज्ञानिक शामिल हुए है जिनमें से 70 प्रतिशत युवा हैं। इस कांफ्रेंस में आठ टेक्निकल सेशन हैं जिसमें सबसे महत्वपूर्ण सेशन है वो है युवा वैज्ञानिक अवार्ड जिसमें सभी युवा वैज्ञानिक प्रतिभाग करेंगे जिसमें हम उन्हें तीन प्राइज देगें। इस कांफ्रेंस का मुख्य कारण युवा वैज्ञानिकों को प्रमोट करना हैं। इसमें 130 अवार्ड दिए जाते हैं। जिसमें कई वर्ग है। ये कांफ्रेंस 22 दिसंबर तक चलेगी।

ये भी पढ़ें-  नगर निगम के ओर से काटी 900 रुपए की ऑटो की रशीद, भड़के ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शन 

 

ताजा समाचार