आरोप : दारोगा व लेखपाल ने गिराया दिव्यांग का निर्माणाधीन आवास
परिजनों संग दिव्यांग पहुंचा कलेक्ट्रेट, दिया शिकायती पत्र
सुल्तानपुर, अमृत विचार। गुरुवार की की सुबह परिजनो संग जनता दर्शन में पहुंच दिव्यांग ने हल्का दारोगा व लेखपाल पर रिश्वत नहीं देने के चलते निर्माणाधीन आवास गिराए जाने का आरोप लगाया। साथ ही आरोप है कि लेखपाल ने उसकी पिटाई भी की है।
जिले की लम्भुआ तहसील के चांदा थाना क्षेत्र के राजवाड़े रामपुर निवासी दिव्यांग मनोज कुमार अपनी मां व भाइयों के साथ जनता दर्शन पहुंच शिकायती पत्र दिया। उसका आरोप है कि विपक्षी राकेश गुप्ता, पूर्व प्रधान, हल्का लेखपाल अजय सिंह आदि लोग तालाब की जमीन बताते हुए पचास हजार रूपए मांग रहे हैं। जबकि उस जगह पर तालाब नहीं है। प्रार्थी उक्त जमीन पर पहले से बाउंड्री वॉल बना रखा है। दिव्यांगता के चलते उसका प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हुआ था। जिसका निर्माण कार्य बाउंड्री वॉल के अंदर चल रहा था। बुधवार की शाम घर के लोग खेत पर गए हुए थे।
इसी बीच हल्का लेखपाल अजय सिंह, दरोगा चुन्नीलाल व विपक्षी एकराय होकर उसका निर्माणधीन आवास गिरा दिए। जब रोकने गया तो लेखपाल ने उसे पीटा भी। मनोज का आरोप है कि अगर पैसा दे देते तो उनका आवास नही गिराया जाता। आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की मांग डीएम से की है। डीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें -रायबरेली में फेस रिकग्निशन आधारित उपस्थिति धड़ाम, महानिदेशक ने बीएसए को दी चेतावनी
