पापुआ न्यू गिनी में ज्वालामुखी में विस्फोट, भारत ने राहत सामग्री भेजी 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

FILE PHOTO

नई दिल्ली। भारत ने पापुआ न्यू गिनी में ज्वालामुखी में हुए विस्फोट से प्रभावित लोगों के लिए बृहस्पतिवार को 10 लाख डॉलर मूल्य की राहत सामग्री भेजी। पापुआ न्यू गिनी में माउंट उलावुन में एक ज्वालामुखी में हुए विस्फोट से देश को बड़ा नुकसान हुआ है। 

इससे प्रभावित इलाके से 26,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने 'एक्स' पर कहा,''पापुआ न्यू गिनी में हुए ज्वालामुखी विस्फोट से प्रभावित लोगों के लिए भारत द्वारा घोषित 10 लाख डॉलर की राहत सहायता के अनुसरण में एक विशेष विमान राहत सामग्री लेकर पोर्ट मोरेस्बी के लिए रवाना हुआ।'' 

यह भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा में सेंध मामला: अदालत ने चार आरोपियों की पुलिस हिरासत पांच जनवरी तक बढ़ाई

संबंधित समाचार