वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार हरित चुने गए बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, बीपी ध्यानी बने सचिव

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार हरित ने अध्यक्ष पद पर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है। जैसे ही अधिवक्ता मनोज कुमार हरित की जीत की आधिकारिक घोषणा हुई तो वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। बता दें कि अधिवक्ता मनोज कुमार हरित ने अधिवक्ता अनिल द्विवेदी को 557 मतों से पराजित किया।

दरअसल, अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों में वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार हरित को कुल 1199 वोट मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल द्विवेदी को 642, अधिवक्ता अरुण कुमार को 126, धर्मेंद्र शर्मा को 15, नरेश कुमार सिंह को 42 और शशिकांत शर्मा को 27 वोटों से संतोष करना पड़ा।

वहीं अधिवक्ता बीपी ध्यानी लगातार तीसरी बार फिर सचिव चुने गए हैं। उनका मुकाबला अधिवक्ता अंगन सिंह से रहा। विजयी अधिवक्ता बीपी ध्यानी को कुल 877 वोट मिले जबकि अंगन सिंह को 522 वोट पाकर संतोष करना पड़ा। बीपी ध्यानी ने अंगन सिंह को 355 वोटो से पराजित किया। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने बताया कि वह अपने सभी साथियों के भरोसे पर कायम रहेंगे।

साथ ही उन्होंने जो भी वादे किए हैं उन पर वह खरे उतरने के प्रयास करेंगे। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष ललित कुमार सिंह और अनुपम अग्रवाल चुने गए। सचिव बीपी ध्यानी के साथ संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष जयपाल कश्यप के नेतृत्व में एक मजबूत कार्यकारिणी भी चयन हुई है। इसमें वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकारिणी भी शामिल है, जो संगठन को सशक्त बनाने के लिए एकजुट हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: स्कूली वाहनों के मानक को लेकर कमिश्नर सख्त, 12 नामचीन स्कूलों को भेजा नोटिस

संबंधित समाचार