Video : सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर, हथौड़ी लेकर तोड़ रहा था दुकान का ताला
आगरा, अमृत विचार। यहां एक दुकान का ताला तोड़ रहे चोर का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पूरा मामला है,आगरा ग्वालियर रोड़ स्थित रोहता चौराहे का चौराहे पर स्थित एक मिष्ठान भंडार की दुकान में रात्रि करीब दो बजे एक चोर दुकान के गेट के पास पहुंचा और उस चोर ने एक लोहे की रोड की मदद से गेट के ताले को तोड़ने का प्रयास किया। चोर ने गेट का ताला तो तोड़ दिया, लेकिन दुकानदार ने उसमें सेंट्रल लॉक सहित दुकान के अंदर तीन से चार लोग और लगा रखे थे। काफी देर तक चोर ने गेट को खोलने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सका।
राहगीर के आने की आहट से चोर भाग निकला
थाना मलपुरा के बमरौली अहीर निवासी दुकानदार ओम प्रकाश यादव ने आशंका व्यक्त की है। किसी व्यक्ति के आने की आहट से चोर मौका पाकर भाग निकला है। फिलहाल मिष्ठान भंडार के मालिक ने थाना सदर पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है। इसके अलावा पुलिस गश्त की मांग की है। मामले में थाना प्रभारी सदर ने बताया मामले की जांच की जा रही है। पुलिस गश्त लगातार जारी है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आगरा में दुकान का ताला तोड़ रहा चोर pic.twitter.com/93aAP9ge8x
— amrit vichar (@amritvicharlko) December 22, 2023
ये भी पढ़ें -आज श्रावस्ती आएंगे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, परियोजना का करेंगे निरीक्षण
