बाराबंकी : घने कोहरे का जिले भर में दिखा असर, रेंगते नजर आए वाहन
देवा/ बाराबंकी, अमृत विचार। क्षेत्र में गुरुवार की रात से ही कोहरे व धुंध का असर शुरू हो गया है। रात से ही क्षेत्र में घना कोहरा पड़ने लगा था जिसके चलते लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं किसानों के चेहरे पर खुशी साफ झलकने लगी है l
दिसंबर माह के अंतिम दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट शुरू हो गई है जिसके कारण क्षेत्र में बीती रात से ही घने कोहरे का असर देखा गया। जिसके चलते सड़कों पर दिन में भी वाहन लाइट जला कर रेंगते नजर आये। शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे धूप निकलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि तापमान गिरने व कोहरे के चलते आलू की खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर रौनक जरूर लौटने लगी है। जानकारी के अनुसार तापमान में गिरावट हुआ कोहरा पड़ने से आलू की फसल को फायदा जरूर होगा ल
ये भी पढ़ें -Video : सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर, हथौड़ी लेकर तोड़ रहा था दुकान का ताला
