संतकबीरनगर : महिला और उसके परिजनों ने चार युवकों पर लगाया गैंगरेप का आरोप
संतकबीरनगर, अमृत विचार। कोतवाली खलीलाबाद के एक मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहने वाली एक महिला और उसके परिजनों ने मकान मालिक के बेटे और उसके चार दोस्तों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस को सौंपी गई तहरीर में पीड़िता के परिजनों ने बताया कि पीड़िता जनपद मुख्यालय के एक मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहती थी। महिला लोगों के घरों में झाड़ू पोंछा और बर्तन मांज कर अपना गुजर बसर करती थी। मकान मालिक का बेटा सोनू तिवारी महिला पर बुरी नियत रखता था। उसके चार पांच दोस्त आएदिन महिला के साथ छेड़छाड़ करते रहते थे। विरोध करने पर उक्त युवकों द्वारा महिला की पिटाई भी की गई थी।
बृहस्पतिवार की देर शाम सोनू और उसके तीन दोस्त महिला के कमरे में आए और उसका अपहरण कर एक सुनसान कमरे में ले गए। उक्त युवकों ने महिला के साथ पूरी रात दुष्कर्म किया। जान से मारने की नियत से उसके हाथ की नस काट दिया और उसके ऊपर तेजाब डालने का भी प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर कुछ मोहल्ले वासी इकट्ठा हो गए जिसके चलते उक्त सभी युवक जान-माल की धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पीड़िता को जिला अस्पताल पर भर्ती कराया है। परिजनों ने उक्त युवकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस पर लगाया जबरन तहरीर बदलवाने का आरोप
पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उनका कहना था कि सौंपी गई तहरीर में उन्होंने गैंगरेप की बात लिखी थी। पुलिस ने उसी तहरीर में बलात्कार शब्द को काटकर उसके ऊपर दूसरी पेन से छेड़छाड़ लिखवा दिया है। पुलिस पीड़ितों पर गैंगरेप का आरोप वापस लेने का दबाव बनाने में जुटी है।
मनगढ़ंत आरोप लगा रही है महिला
इस बारे में बात करने पर कोतवाली प्रभारी बृजेन्द्र पटेल ने बताया कि मैं स्वयं घटना स्थल पर गया था। महिला के साथ छेड़खानी की घटना हुई है। उसके कमरे से उसके जेवर आदि गायब हैं। कोतवाली प्रभारी का कहना था कि मामले को बड़ा साबित करने के लिए महिला ने अपने हाथ की नस खुद काट लिया है। उन्होंने बताया कि जांच और महिला की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -राज्यपाल ने शीतला धाम में किया दर्शन-पूजन, आंगनबाड़ी में बच्चों को दिया किट
