अमेठी: अंधेरी रात में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन का कारोबार, जिम्मेदार मौन!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अमेठी। अमेठी कोतवाली के अंतर्गत राजस्व गांव टिकरी में अवैध खनन कारोबारी रात में लोगों की नींद हराम कर रखे हैं, रात भर जेसीबी और ट्रैक्टर का यह खेल निरंतर और रफ्तार पकड़ता जा रहा है। जेसीबी से मिट्टी खनन का यह अवैध खेल कोई नया नहीं है, अमेठी कोतवाली का यह पुराना खेल बदस्तूर जारी रहता है। अमेठी प्रशासन इस खेल को रोकने में लगातार नाकाम नजर आ रहा है। 

सूचना देने अथवा जानकारी देने पर एक सीधा सा जवाब जानकारी नहीं है दिखवाता हूं। जीरो टॉलरेंस वाली नीति में अवैध खनन माफियाओ के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें प्रशासन का डर ही नहीं है, या प्रशासन का कहना नहीं मानते हैं। 

सूत्रों की माने तो प्रशासन स्वयं ही इस कार्य में संलिप्त रहते है। अगर क्षेत्र में जेसीबी संचालित होने की सूचना अमेठी प्रशासन को नहीं रहती है तो सोचने वाली बात यह है कि क्या अमेठी पुलिस का यह दायित्व नहीं है कि क्षेत्र में होने वाली प्रत्येक छोटी-मोटी घटनाओं का तत्परता से ध्यान दिया जाए। कहीं न कहीं इसमें पुलिस की भी भूमिका संदिग्ध नजर आती दिख रही है। 

वैसे देखना यह है कि अवैध खनन का यह सिलसिला रोकने में अमेठी पुलिस कामयाब होती है या नहीं। रात भर हुई खुदाई का पता लगाने में अमेठी पुलिस कामयाब होगी या नाकाम, क्षेत्र के लोगों के लिए यह बड़ा जिज्ञासा का विषय बना हुआ है। कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि खनन रोकना खनन विभाग का काम है, उनसे शिकायत करिए, जरूरत पड़ी तो फोर्स भेज देंगे।

यह भी पढ़ें: ससुर चाहता है शारीरिक संबंध बनाना, खेत बेचकर पिता ने भरा दहेज - इंसाफ मांग रही गोंडा की बेटी

संबंधित समाचार