Video : KGMU पहुंचे त्रिपुरा CM डॉक्टर माणिक साहा, कहा - जीवन में नियति तय करती है सबकुछ

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। जीवन में कौन कहां पहुंचेगा, यह सब कुछ नियति तय करती है, हमारे हाथ में तो सिर्फ कर्म करना है। जीवन में यदि हमें कुछ करके दिखाना है तो यही सोंच भी रखनी होगी। तभी कुछ कर पाएंगे। यह कहना है त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉक्टर माणिक साहा का। डॉक्टर साहा शुक्रवार को केजीएमयू स्थित अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इंटरनेशनल एलुमिनाई मीट 2023 को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमडीएस करने और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को भी बताया। उन्होंने वह बात भी बताई जिसे वह एक डॉक्टर से राजनेता बने और आज इस मुकाम पर हैं। उन्होंने बताया कि जब वह त्रिपुरा के एक मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर हुआ करते थे। उस दौरान वह टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे। यह उन दिनों की बात है। जब नार्थ ईस्ट में कम्युनिस्ट की सरकार हुआ करती थी। किसी बात पर उन्होंने आंदोलन कर दिया। जिससे नाराज होकर सरकार ने उनकों एक बार फिर असिस्टेंट प्रोफेसर बना दिया। बस इसी बात ने उनको राजनीति में ला दिया और आज वह त्रिपुरा के मुख्यमंत्री हैं।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने इस दौरान किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के चिकित्सकों को त्रिपुरा आने का न्योता भी दिया है। उन्होंने कहा है कि हमें त्रिपुरा को मेडिकल हब बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि आने वाले समय में जिसके पास नॉलेज होगी वह दुनिया को चलाएगा। इसलिए नॉलेज सबसे जरूरी है। हमें दुनिया अभी दिखाना है कि हम किसी से कम नहीं है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं इस समय 71 साल का हूं,लेकिन लखनऊ की जिंदगी मुझे बहुत अच्छी लगती है। मेरा जितना समय लखनऊ में बिता वह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा समय रहा है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र समेत देश-विदेश से आए कई जार्जियन उपस्थित करें।

ये भी पढ़ें -ससुर चाहता है शारीरिक संबंध बनाना, खेत बेचकर पिता ने भरा दहेज - इंसाफ मांग रही गोंडा की बेटी

संबंधित समाचार