कासगंज: एसपी ने मेला परिसर-परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण, परखी व्यवस्थाएं

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार। सोरों में निकलने वाली पंचकोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने गंभीरता दिखाई है। एसपी ने परिक्रमा मार्ग और मेला परिसर का निरीक्षण किया है। देर शाम तक व्यवस्थाएं देखी है। साथ ही अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा को लेकर गंभीर रहें।

एसपी सौरभ दीक्षित मेला परिसर और परिक्रमा मार्ग पहुंचे। उन्होंने वहां व्यवस्था देखी। वे मेला परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गम्भीर दिखे। अधीनस्थों को निर्देश दिए कि वे पूरी तरह मुस्तैद रहें। मेला परिसर में बनी कोतवाली का भी निरीक्षण किया। उसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया। कहा कि वे परिक्रमा मार्ग पर जहां जिनकी ड्यूटी है मुस्तैद रहें। कहीं किसी श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होने दी जाए। पुलिस श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर बनी रहे। एसपी ने बताया कि पूरी तैयारियां है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इंतजाम कर लिए गए हैं।

डायवर्ट रहेगा मार्ग
परिक्रमा को लेकर रूट डायवर्ट किया गया है। बड़े वाहनों को सोरों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इन्हें दूसरे मार्गो से निकाला जाएगा। कासगंज से सोरों की ओर जाने वाले वाहनों को गोरहा नहर के किनारे से निकाला जाएगा। जबकि बदायूं से आने वाले बड़े वाहनों को कादरगंज की ओर से निकाला जाएगा। इसके अलावा कुछ वाहनों को नगरिया से निकाला जाएगा।

यह भी पढ़ें- रहस्यमयी है नागा साधूओं की दुनिया, अलग हैं इनके रहन सहन के नियम

संबंधित समाचार