बरेली: देर से पहुंचने पर अनुपस्थित लगाने पर बिना लैब खोले घर गए कर्मचारी
तीन सौ बेड अस्पताल में 15 मिनट देरी से पहुंचे थे ठेका कर्मचारी, डॉक्टरों के नौ बजे तक ओपीडी में नहीं पहुंचने पर कर्मचारियों में जताया रोष
बरेली, अमृत विचार : तीन सौ बेड अस्पताल में ओपीडी में शुक्रवार को ठेके पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारी 15 मिनट की देरी से पहुंचे। इस पर सीएमएस ने सभी की अनुपस्थित लगा दी। इससे नाराज कर्मचारियों ने सीएमएस से डॉक्टरों के देरी से पहुंचने की शिकायत कर रोष जताया और घर चले गए। इसकी वजह से पैथोलॉजी लैब बंद रही और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों ने भेदभाव का आरोप लगाया।
जिन कर्मचारियों के देरी से आने पर अनुपस्थिति लगाई थी, उनमें दो पैथोलॉजी लैब में तैनात एलटी थे। रजिस्टर में अनुपस्थिति दर्ज होने पर कर्मचारी नाराज होकर घर चले गए। जिसके कारण शुक्रवार को लैब नहीं खुली और दर्जन भर से अधिक मरीज लैब बंद होने के चलते बिना जांच कराए ही लौट गए। कुछ मरीजों ने सीएमएस से मामले की शिकायत भी की लेकिन कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया।
देरी से आने पर कर्मचारियों की अनुपस्थिति लगाई गई। स्थाई हो या ठेका कर्मचारी लापरवाही करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. भानु प्रकाश, सीएमएस, तीन सौ बेड अस्पताल
