बरेली: कोविड सैंपल डंप करने के मामले में सीएमओ ने बैठाई जांच, पहले भी मामले उजागर हुए लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ हुई खानापूरी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : कोविड के नए वेरिएंट जेएन-1 के मामले बढ़ने पर शासन ने जांचें बढ़ाने के आदेश दिए हैं लेकिन तीन सौ बेड अस्पताल में पुराने सैंपल ही कमरे में डंप मिले हैं। गुरुवार को वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। इससे पहले भी अस्पताल में सैंपल डंप होने का मामले सामने आ चुके हैं लेकिन कार्रवाई सिर्फ कागजों तक ही सीमित रही है।

एक बार फिर से सवाल खड़ा हो रहा है कि इस मामले में कोई कार्रवाई होगी या फिर सिर्फ खानापूरी होगी। हालांकि अभी जिले में कोविड का कोई नया केस सामने नहीं आया है। इसके बावजूद भी सक्रियता बरती जा रही है, क्योंकि पहले बड़ी संख्या में कोविड संक्रमित मिले थे। उस दौरान बड़ी संख्या में कोविड सैंपलों को स्वास्थ्य कर्मचारियों का पैरों से तोड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ था। मामले में प्रशासन स्तर से जांच कराई गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

ये भी पढ़ें - बरेली: देर से पहुंचने पर अनुपस्थित लगाने पर बिना लैब खोले घर गए कर्मचारी

संबंधित समाचार