बरेली: कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी कर नई फर्म की करें तलाश

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा बैठक में मजदूरों की कम संख्या पर जताई नाराजगी, एक्सईएन को भी नमामि गंगे और ग्रामीण जल आपूर्ति की रैंकिंग खराब आने पर दी चेतावनी

बरेली, अमृत विचार : जल जीवन मिशन (हर घर जल) योजना के तहत ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों में मजदूरों की संख्या न बढ़ाने पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने जल निगम ग्रामीण की एक्सईएन कुमकुम गंगवार को कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी करने के साथ ही दूसरे जिलों से फीडबैक लेकर बेहतर काम करने वाली संस्था का चयन करने के निर्देश दिए।

विकास भवन सभागार में बैठक में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा की। नमामि गंगे और ग्रामीण जल आपूर्ति की खराब रैंकिंग पर नाराजगी जताते हुए एक्सईएन को सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने नमामि गंगे के तहत निर्माणाधीन एसटीपी का निरीक्षण करने को कहा।

ग्राम पंचायतों में बने ओवरहेड टैंक निर्माण की जानकारी ली तो एक्सईएन ने बताया कि ओवरहेड टैंक के लिए कुछ जगह कई व्यवधान के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी कार्य में यदि कोई बाधा डालता है तो उस पर कार्रवाई करें।

उन्होंने सात सौ साइट में 85 जगह पर काम नहीं चलने और विगत तीन बैठकों में लगातार निर्देश दिए जाने पर भी श्रमिकों की संख्या ने बढ़ाने पर कार्यदायी संस्था को तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी करने को कहा। बैठक में सीडीओ जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, कार्यदायी संस्था के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: कोविड सैंपल डंप करने के मामले में सीएमओ ने बैठाई जांच, पहले भी मामले उजागर हुए लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ हुई खानापूरी

संबंधित समाचार