समग्र शिक्षा मंडल स्तरीय प्रदर्शनी: शिक्षकों और बच्चों की दिखी एक मंच पर प्रतिभा, हर्षिता व शंशाक का नवाचार बना आकर्षण का केन्द्र

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं टीएलएम प्रतियोगिता 2023 के आयोजन के दौरान बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों की भी प्रतिभा भी एक ही मंच पर देखने को मिली। जेडी माध्यमिक लखनऊ मंडल डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता की शुरूआत उप शिक्षा निदेशक (डीडीआर) रेखा दिवाकर ने किया। सीतापुर रोड स्थित ब्राइटलैंड स्कूल के प्रांगण आयोजित इस प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग में कक्षा 11 की छात्रा हर्षिता वर्मा का नवाचारी मॉडल जहां आकर्षण का केन्द्र बना वहीं हर्षिता का ये मॉडल प्रथम स्थान पर रहा।

बता दें कि इस मॉडल की खासियत ये है कि इन्होंने बहुउद्देशीय रसोई उपकरण बनाया था यह लकड़ी से बना उपकरण है। जिसकी सहायता से मसाले की पिसाई कर सकते हैं, आटे से रोटी बना सकते हैं, रस निकाल सकते हैं और काटने काम भी कर सकते हैं। ये चारो कार्य एक साथ करने वाले उपकरण को देखकर अधिकारी भी हैरान रह गये। हर्षिता वर्मा, वेणीमाधव इंटर कालेज, हरदोई की छात्रा हैं। वहीं सीनियर वर्ग में दूसरे स्थान पर कक्षा 11 की ही छात्रा प्रतिभा सिंह चौहान रही। प्रतिभा सीतापुर के हिन्दू कन्या पाठशाला इंटर कालेज की छात्रा हैं।

 बच्चों के नवाचारी मॉडलों का अवलोकन लखनऊ सीडीआरआई की सीनियर साइंटिस्ट डॉ. ऋचा पाण्डेय, डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के प्रोफ़ेसर डॉ. अशोक कुमार मिश्रा, तथा राजकीय जुबिली इण्टर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. अरविन्द कुमार वर्मा ने किया उसके बाद पहला, दूसरा व तीसरा स्थान के बच्चों की घोषणा हुई। इस मौके पर  सह निरीक्षक आंग्ल भारतीय विद्यालय मनीषा द्विवेदी व डीसी संतोष मिश्रा उपस्थित रहे। इस प्रदर्शनी में लखनऊ मंडल के सभी जनपदों से बच्चे शामिल हुए थे। 

v2
अपने वैज्ञानिक नवाचारी मॉडल से सभी को आकर्षित करने वाले छात्र व उनके साथ जेडी माध्यमिक लखनऊ मंडल डॉ प्रदीप कुमार -फोओ अमृत विचार
 
शंशाक का स्मार्ट लॉक सिस्टम सभी को भाया

जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर शशांक शुक्ला रहे। शंशाक कृषक समाज इंटर कालेज, गोला, खीरी में कक्षा नौ के छात्र हैं। इन्होंने स्मार्ट लॉक सिस्टम बनाया है। इसकी खासियत ये है कि इस मॉडल की सहायता से कहीं दूर बैठकर हम स्मार्टफोन में ऐप की सहायता से लॉक को ऑन और ऑफ कर सकते हैं। विशेषज्ञों ने इसे प्रदर्शनी में पहला स्थान दिया है। इसके साथ ही दूसरे स्थान पर कक्षा 10 के छात्र आर्शीवाद पाण्डेय रहे। वह जेके पब्लिक इंटर कालेज छात्र हैं। 

v3
शिक्षक वर्ग में लखनऊ सबसे आगे रहा, शिक्षकों ने टीएलएम बनाये थे। इस मौके पर साथ में जेडी डॉ प्रदीप कुमार, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार व डीसी संतोष मिश्रा -फोटो अमृत विचार
 
शिक्षक वर्ग में लखनऊ का दबदबा 
  • विज्ञान विषय में प्रथम- गरिमा मिश्रा, सहायक अध्यापिका, राजकीय बालिका कालेज शाहमीन रोड लखनऊ
  • गणित विषय में प्रथम- अनुकृति गुप्ता , सहायक अध्यापिका, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रायबरेली
  • सामाजिक विज्ञान विषय में प्रथम - रेनू सिंह , सहायक अध्यापिका, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेहटा लखनऊ
जिनका नहीं हुआ चयन उनका भी बढ़ाया मनोबल

इस मौके पर जेडी माध्यमिक डॉ प्रदीप कुमार ने चयनित छात्र-छात्राओं को जहां नगद धनराशि से देकर सम्मानित किया वहीं दूसरी ओर उन बच्चों को भी प्रोत्साहित किया जिनका चयन नहीं हो सका था। बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि निरंतर होने वाली प्रतियोगिताओं के कारण जो छात्र एक बार विजयी नहीं हो पाते हैं वह अपने अगले प्रयास में अवसर का लाभ उठाते है और अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन करते हैं। 

कोट..
ऐसे आयोजन छात्रों के साथ शिक्षकों में भी वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देंगे। इस प्रदर्शनी से चयनित छात्र छात्रा व टीएलएम से चयनित शिक्षक राज्य स्तरीय प्रदर्शनी व टीएलएम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे जो जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में लखनऊ में ही आयोजित होना प्रस्तावित है।
- डॉ. दिनेश कुमार मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल 

ये भी पढ़े:- राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023: माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रचा इतिहास, पदक विजेताओं ने देश का नाम रोशन करने का लिया संकल्प

संबंधित समाचार