हरदोई में नकली शराब के साथ भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष गिरफ्तार !

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। कछौना पुलिस ने नकली शराब का धंधा करने वालों को दबोचा, जिसमें भाजपा युवा मोर्चा का मण्डल अध्यक्ष भी शामिल हैं। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से नकली शराब,नकली बार कोड,नकली ढक्कन और एल्कोहल के अलावा उस बाइक को भी बरामद किया है, जिससे इस तरह के गैर कानूनी धंधे को अंजाम दिया जा रहा था।

बताया गया है कि एसएचओ कछौना राकेश कुमार यादव अपनी पुलिस टीम और आबकारी इंस्पेक्टर गिरीश कुमार की टीम के साथ नकली शराब के धंधे की मुखबिरी पर शुक्रवार को हरदोई-सण्डीला रोड पर गश्त कर रहे थे,उसी बीच कछौना से सण्डीला की तरफ एक बाइक जाती हुई दिखी,जिस पर दो लोग सवार थे। पुलिस ने सुजानपुर मोड़ की पुलिया पर घेराबंदी कर दोनों बाइक सवारों को रोक लिया। बाइक सवार अभिषेक सिंह उर्फ सत्यम सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह व सर्वेश पुत्र होरीलाल निवासी पैरा कछौना के पास से 45 पौवे विंडीज़ के बराबर हुए। 

पूछताछ पर उन दोनों ने पुलिस को बताया कि इसे निर्मल पुर निवासी धीरेन्द्र सिंह से खरीद कर ला रहें हैं। पुलिस ने निर्मल पुर पहुंच कर धीरेन्द्र सिंह को हिरासत में लिया।उसके पास से 90 पौवे विंडीज़ बरामद किए। इसके कुल 90 विंडीज़ के पौवों के अलावा 105 नकली बार कोड,55 नकली ढक्कन और एक पिपिया में एल्कोहल बरामद किया गया। नकली शराब के धंधे में शामिल अभिषेक सिंह उर्फ सत्यम सिंह भाजपा युवा मोर्चा का मण्डल अध्यक्ष बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस इस बारे में कुछ भी नहीं बता पा रही है। उसका कहना है कि सारे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें -भारत घूमने आने वाला हर व्यक्ति पहले राम मंदिर के दर्शन करेगा : साक्षी महाराज

संबंधित समाचार