कासगंज: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेंगी तमाम ट्रेनें

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। यात्रीगण कृपया ध्यान दें। रेलवे की यात्रा करने से पहले एक बार शेड्यूल जरूर जान लें और उसी समय सारिणी के आधार पर अपनी यात्रा पूरी करें। अन्यथा समस्या का सामना करना पड़ सकता है। मथुरा में यार्ड की रीमॉडलिंग कार्य के चलते ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। बाया कासगंज 11 जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी जबकि नौ ट्रेनों के स्टेशनों का बदलाव किया गया है। 

मथुरा में रेलवे ट्रैक पर कार्य कर रहा है। सबसे बड़ी उपलब्धी यह है कि इस ट्रैक को इस तरह से जोड़ा जा रहा है कि जरूरत के आधार कासगंज से जाने वाली ट्रेनें सीधी दिल्ली जा सकेंगी। बस मथुरा में ट्रेनों का इंजन बदलना होगा। हालांकि अभी कासगंज-दिल्ली से ट्रेनें चलाने का अभी निर्णय नहीं लिया है, लेकिन अस्थाई इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं। जिससे जरूरत पर दिल्ली तक रफ्तार भरी जा सके। 

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द  
बांद्रा गोरखपुर ट्रेन 21, 28 जनवरी और चार फरवरी को रद्द रहेगी। गोरखपुर बांद्रा 23, 30 जनवरी और छह फरवरी को रद्द रहेगी। बांद्रा रामनगर 25 जनवरी और एक फरवरी को रद्द रहेगी। रामनगर बांद्रा 26 जनवरी और दो फरवरी को रद्द रहेगी। बांद्र-लखनऊ 20, 27 जनवरी और तीन फरवरी को रद्द रहेगी। लखनऊ-बांद्रा 21, 28 जनवरी और चार  फरवरी के रद्द रहेगी। इसके अलावा लखनऊ-अहमदबाद, अहमदाबाद गोरखपुर, अयोध्या-कामख्या, आगरा फोर्ट-रामनगर, कोलकता-आगरा फोर्ट, गोरखपुर-बांद्रा सहित कुल 11 जोड़ी ट्रेनें अलग अलग तिथियों में रद्द रहेंगी। 

यह रहेगा शॉट टर्मिनेसन 
कासगंज से बाया मथुरा, आगरा फोर्ट, भरतपुर, अछनैरा की ओर जाने वाली नौ ट्रेनें शॉट टर्मिनेशन किया गया है। इनका संचालन कासगंज-मथुरा के बीच होगा। इसके बाद आगे नहीं जाएंगी। 

मथुरा में रीमॉडलिंग का कार्य हो रहा है। इसलिए कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ ट्रेनों के स्टेशन में बदलाव किया गया है। - राजेंद्र सिंह, पीआरओ रेलवे

ये भी पढे़ं- कासंगज: मोक्षदा एकादशी आज, सोरों में उड़ेगा श्रद्धा का सैलाब

 

संबंधित समाचार