कासगंज: आस्था के संगम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भक्ति की राह पर आगे बढ़े कदम
कासगंज, अमृत विचार। शनिवार को भगवान की धरा तीर्थ नगरी में सारे रिकॉर्ड टूट गए। आस्था के संगम में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। और भक्ति की राह पर तेजी के साथ कदम आगे बढ़े। प्रदेश से ही नहीं बल्कि देश के कौने कौने से साधू संत और श्रद्धालु तीर्थ नगरी में उमड़ पड़े। पूरी तीर्थ नगरी में भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही थी। पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का आंकलन किया गया है। श्रद्धालुओं में यह उत्साह देखकर आयोजकों में उमंग दिखाई दी।
सुबह से ही आयोजक परिक्रमा की तैयारी में लग गए। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ब्रज प्रांत प्रचारक डा. हरीश रौतेला, सांसद राजवीर सिंह, भाजपा जिलाध्यख केपी सिंह सोलंकी, आरएसएस के विभाग संघ चालक उमाशंकर शर्मा, धर्म जागरण मंच के प्रांत प्रमुख दिनेश लवानिया, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बृजबहादुर भारद्वाज, विधायक देवेंद्र राजपूत, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, पंचकोसीय परिक्रमा यात्रा के संयोजक डा. राधाकृष्ण दीक्षित, वराहपीठाधीश्वर एवं काशी के महामंडलेश्वर आशुतोषानंद महाराज के अलावा बड़ी संख्या में साधू संत और स्वयं सेवक विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना के साथ परिक्रमा की तैयारियों जुटे।
जैसे ही धार्मिक अनुष्ठानों के पर्यटन आवास के बाद पूजा अर्चना के वराह मंदिर पर आयोजक पहुंचे और पूजा की फिर क्या था गंगा स्नान कर श्रद्धालु परिक्राम मार्ग की यात्रा की ओर बढ़ गए। हर कदम पर भीड़ ही भीड़ थी। भक्ति की राह पर आस्था के कदम तेजी से आगे बढ़ रहे थे। हर किसी के जुबां पर जयकारे थे। लोग पूरी तरह झूम रहे थे। भीड़ इस कदर उमड़ पड़ी थी परिक्रमा मार्ग की सकरी गलियों में धक्का मुक्की हुई। जिस हिसाब से आयोजकों और प्रशासनिक तैयारियां के आधार पर आंकलन किया गया उससे स्पष्ट हुआ कि पांच लाख से अधिक श्रद्धालु तीर्थ नगरी सोरों में पहुंचे। पूरा ही माहौल भक्ति में डूबे हुआ था।
ले रहे थे एक दूसरे का परिचय
परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालु दूरदराज से आए थे। राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली, उत्तराखंड, मथुरा, हरियाणा सहित देश के कौने कौने से पहुंचे श्रद्धालु परिक्रमा मार्ग पर एक दूसरे का परिचय भी ले रहे थे। तब आपस में पता चला कि दूरदूर से श्रद्धालु इस परिक्रमा में शामिल होने आए।
सांसद ने नागा साधूओं के साथ ली चाय की चुस्की
एटा-कासगंज के सांसद राजवीर सिंह ने परिक्रमा लगाई। इसके बाद वे साधूओें के आश्रम में पहुंच गए। शिवधाम मंदिर में धूनि रमाए बैठे साधूओं के साथ राजू भैया भी बैठ गए और वह साधूओं द्वारा बनाई गई चाय की चुस्की लेने लगे। उन्होंने साधूओं से आशीर्वाद लिया और कहा कि उन्हें कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। वे हमारे पूज्य हैं। उन्होंने इस दौरान साधूओं से आहवान किया कि वे आयोध्या कार्यक्रम के भी साक्षी बनें। उनके साथ भाजपा नेता कौशल साहू भी थे।
ये भी पढे़ं- कासगंज: हर-हर गंगे के स्वर से गूंज उठे गंगा घाट, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
