लखीमपुर-खीरी: बीएसए ने मोहम्मदी के परिषदीय विद्यालयों का किया निरीक्षण, टैबलेट का नहीं किया जा रहा प्रयोग

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए दिए गए टैबलेट का उपयोग शिक्षकों द्वारा कैसे किया जा रहा है, जिसकी पड़ताल करने के लिए बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने शनिवार को मोहम्मदी ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान कहीं भी शिक्षकों द्वारा टैबलेट का प्रयोग होता नहीं मिला, बल्कि विभागीय पंजिकाएं भी अपडेट नहीं की जा रही हैं। इस पर बीएसए ने कड़ी नाराजगी जताते हुए शिक्षकों को चेतावनी दी है। 

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने मोहम्मदी क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर राजा, प्राथमिक विद्यालय हर नारायणपुर और संविलियन विद्यालय कुंवरपुर का निरीक्षण किया। किसी भी विद्यालय में टैबलेट का प्रयोग नहीं किया जा रहा है और न ही टैबलेट पर पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। संविलियन विद्यालय कुंवरपुर में एक अनुदेशक, एक शिक्षामित्र एवं एक अनुचर निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

साथ ही विद्यालयों में टैबलेट पर कार्य न करने, पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन न करने, निपुण लक्ष्य में प्रगति न होने, शिक्षक डायरी पूर्ण न होने, एमडीएम गुणवत्तापूर्ण ना होने, विद्यालय का वातावरण स्वच्छ ना होने आदि के संबंध में भी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक व शिक्षकों का स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीएसए ने बताया कि स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाए जाने पर विभाग द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। 

बीएसए ने निर्देश दिए कि प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी अपने विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों को दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत प्रतिमाह निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। विद्यालय के प्रधानाध्यापक को अपने स्तर से निर्देशित करें कि वह टैबलेट का प्रयोग कर डिजिटाईजेशन का कार्य पूर्ण करें। बच्चों के अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन शत प्रतिशत बच्चों को विद्यालय में आने के लिए अवश्य प्रेरित करें।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: तीन किन्नरों ने सनातन धर्म अपनाकर की घर वापसी

 

संबंधित समाचार