पीलीभीत: सालों तक जमाया कब्जा, अब छोड़ना होगा सरकारी आवास, रिटायर्ड सीएमएस समेत चार को नोटिस..मची खलबली
पीलीभीत, अमृत विचार। मेडिकल कॉलेज में बने चिकित्सीय आवासों में रिटायर्ड और तबादला हो चुके डॉक्टरों और कर्मचारियों ने कब्जा कर रखा है। जिनसे अब आवास खाली कराने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। रिटायर्ड सीएमएस, दो डॉक्टर और एक लिपिक को नोटिस जारी किया है। जिसमें जल्द आवास खाली करने को निर्देशित किया गया है।
जिला अस्पताल में कर्मचारी और डॉक्टरों के अलग-अलग ब्लॉक बने हैं। जहां उन्हें आवास अलॉट किए गए थे। ताकि वह आसानी से अपनी सेवा दे सकें। मगर जिले से तबादला और रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने आवास खाली नहीं किए हैं। इधर, मेडिकल कॉलेज बनने के बाद सीनियर रेजीमेंट और जूनियर रेजीमेंट ने ज्वाइन किया था। जो आवास के लिए आवेदन कर रहे हैं। अब तक कार्यवाहक प्राचार्य के पास आवास आवंटित करने के लिए पांच से अधिक आवेदन पहुंच चुके हैं।
इसको देखते हुए कार्यवाहक नोडल डॉ. संजीव सक्सेना ने आवासों में रह रही महिला अस्पताल से रिटायर्ड सीएमएस डॉ. अनीता चौरसिया को नोटिस जारी किया है, जो रिटायरमेंट के बाद भी आवास में कब्जा जमाए हुए हैं। इसके अलावा डा. के के सेन, शमशेर सिंह राणा और लक्ष्मण बिष्ट को आवास खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: रातोंरात कैसे कर दिया पेड़ों का सफाया..डिप्टी डायरेक्टर और सिटी मजिस्ट्रेट ने बाग में पहुंचकर की पड़ताल
