पीलीभीत: चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर सम्मानित हुए किसान, राज्यमंत्री ने गिनाए सरकार के काम
पीलीभीत, अमृत विचार: स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुई जनपद स्तरीय कार्यशाला में किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। राज्यमंत्री ने बेहतर उत्पादन करने वाले प्रगतिशील किसानों को प्रमाणपत्र और दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम योजना के तहत गांधी स्टेडियम में शनिवार को आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार एवं डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने की। गतवर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया।
राज्यमंत्री ने कृषि, गन्ना, उद्यान, मत्स्य, फसल बीमा, पशुपालन विभाग समेत विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टालों को देखा और जानकारी ली। राज्यमंत्री, बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद और डीएम ने गन्ना, उद्यान एवं पशुपालन के क्षेत्र में उच्च उत्पादन प्राप्त करने वाले किसानों प्रमाण पत्र और शाल देकर सम्मानित किया।
राज्यमंत्री ने लता कृषक उत्पादक संगठन एवं इनबायरो ग्रीन कृषक उत्पादक संगठन को फार्म मशीनरी बैंक के ट्रैक्टर की चाबी सौंपी। पहल ग्रामीण सेवा समिति ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभाग में चल रही योजनाओं के प्रति जागरुक किया। राज्यमंत्री ने सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।
डीएम समेत अन्य अफसरों ने भी किया जागरूक
डीएम ने किसानों से फसलों का बीमा कराने की बात कही , ताकि आपदा आने पर फसलों में हुई क्षति का मुआवजा मिल सके। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शैलेंद्र सिंह ढाका ने मिलेट्स के पोषक तत्वों आदि के बारे में बताया। उप कृषि निदेशक संतोष कुमार सविता दने श्रीअन्न की खेती और उसमें पड़ने वाले उर्वरकों के बारे में बताया।
इनकी रही मौजूदगी
कार्यशाला में जिला कृषि अधिकारी डॉ. विनोद कुमार यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्याम नारायण राम, सीवीओ डॉ. अरविंद कुमार, जिला उद्यान अधिकारी बालीशरण चौधरी, सहायक निदेशक रेशम एमके गौतम, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कौशल किशोर, अपर जिला कृषि अधिकारी पंकज कुमार समेत जिले के प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: लहूलुहान हालत में मिला ग्रामीण, भाई बोला- पत्नी और साले ने कर दिया हमला
