अमेठी में अपराधियों के हौसले बुलंद!, लूटपाट के बाद युवक की कर दी हत्या, शव को बाजार में फेंककर हुए फरार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अमेठी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के विशेश्वरगंज बाजार में बेखौफ अपराधियों ने पहले युवक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया इसके बाद हत्या कर शव को सरे बाजार फेंक दिया। सरे बाजार हुई इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर अमेठी सीओ के साथ संग्रामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों की तहरीर पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी युवक आकाश सोनी पुत्र राम कुबेर सोनी भगतपुर विशेषरगंज बाजार में सोनार की दुकान व घर-घर जाकर आभूषण बेचने फेरी का काम करता था। शनिवार रात्रि 8 बजे युवक दुकान बन्दकर अपने चाची रेनू सोनी के घर बड़गांव गया था, जहां से नाश्ता करने के बाद विशेषरगंज बाजार चला गया और वापस नहीं लौटा।

परिजन फोन लगाते रहे लेकिन फोन नही उठा। जिसके बाद रविवार की सुबह विशेषरगंज बाजार में एक घर के सामने युवक का शव पड़ा मिला।

क्या बोले सीओ---

अमेठी सीओ लल्लन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की सुबह आकाश सोनी की विशेषरगंज बाजार में संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बहराइच: बाइक की ठोकर से साइकिल सवार युवक की मौत, मचा कोहराम

संबंधित समाचार