अमेठी: अनियंत्रित पिकअप बाइक सवार पर पलटी, मौके पर ही हुई मौत, कोहराम
अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के बलभद्रपुर गाँव के पास अनियंत्रित लकड़ी लदी पिकअप बाइक सवार पलट गई जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दबकर मौत हो गई। वहीं एक अन्य बाइक सवार युवक पिकअप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची अमेठी पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम में भेजकर चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बहेलियापुर निवासी युवक विजय कुमार वर्मा पुत्र राम बहादुर वर्मा व ईश्वरपुर निवासी युवक सुंदर मौर्या पुत्र देवतादीन मौर्या अजय मेडिकल स्टोर अमेठी से काम करके शनिवार रात्रि 8:30 बजे घर वापस लौट रहा थे। तभी बलभद्रपुर गाँव के पास लकड़ी लदी अनियंत्रित पिकअप ने विजय कुमार वर्मा की बाइक टक्कर मारते हुए राम सुंदर मौर्या की बाइक पर जा पलटी जिससे युवक राम सुंदर मौर्या की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं घायल की सूचना पर मौके पर पहुंची अमेठी पुलिस ने शव को बाहर निकालते हुए पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर जरौटा निवासी पिकअप चला रहे चालक प्रदीप मिश्रा को हिरासत में लिया है।
अमेठी थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर अमेरुआ निवासी सुंदर मौर्य (32) शनिवार की रात बाइक से घर जा रहा था, तभी अमेठी की तरफ से आ रहे पिकअप वाहन बलभद्रपुर के पास उसकी बाइक पर पलट गई। हादसे में सुंदर मौर्य की मौके पर ही मौत हो गयी। पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर उसके चालक प्रदीप मिश्रा को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें: बहराइच: 'उत्सव की करो तैयारी, आ रहे अवध बिहारी'.... प्रभात फेरी निकालकर राम भक्तों को दिया गया निमंत्रण
