Christmas Day 2023: क्रिसमस डे को लेकर रहेगा रूट डायवर्जन, यहां चेक करे- पूरी लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में क्रिसमस डे को लेकर रहेगा रूट डायवर्जन।

कानपुर में क्रिसमस डे पर बड़ा चौराहा पर रूट डायवर्जन रहेगा। मेघदूत तिराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की ओर नहीं जाएगा। सरसैया घाट से बड़ा चौराहा की ओर ऑटो-बसें व ई-रिक्शा नहीं जा सकेंगे।

कानपुर, अमृत विचार। Christmas Day 2023 क्रिसमस डे पर बड़ा चौराहा पर रूट डायवर्जन रहेगा। मेघदूत तिराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की ओर नहीं जाएगा। सरसैया घाट से बड़ा चौराहा की ओर ऑटो-बसें व ई-रिक्शा नहीं जा सकेंगे।

यह पार्किंग की गई व्यवस्था

1-    मेघदूत तिराहे से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा, ऐसे वाहन मेघदूत तिराहे से सरसैय्याघाट चौराहा से चेतना चौराहा होते हुये जेडस्क्वॉयर मॉल अथवा बड़ा चौराहा को जायेंगे । 
2-    कोतवाली चौराहे नवीन मार्केट व म्योरमील तिराहे की ओर से जेडस्वकायर मॉल अथवा बड़ा चौराहा की ओर जाने वाले वाहन सीधे बड़ा चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन डी0जे0 गेट कचहरी चेतना चौराहा होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे । 
3-    चेतना चौराहे से कोई भी वाहन डी0जे0 कार्यालय गेट , पुलिस ऑफिस की ओर नहीं जा सकेंगे ऐसे समस्त वाहन चेतना चौराहा से सरसैय्या घाट चौराहा से महिला थाना होते हुए अथवा बड़ा चौराहा से ठग्गू के लड्डू होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे । 
4-    मेघदूत की ओर से सरसैय्या घाट होते हुए बड़ा चौराहा की ओर आने वाली समस्त प्रकार की बस, ऑटो व ई-रिक्शा डी0एम0 कार्यालय गेट  से आगे नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन सरसैय्याघाट चौराहे से डी0एम0 कार्यालय गेट के मध्य अपने वाहनों को किनारे खड़ा कर सवारियाँ चढ़ायेंगे व उतारेंगे । 
5-    कोतवाली नवीन मार्केट, म्योरमिल तिराहा की ओर से आने वाले ई-रिक्शा व ऑटो डी0जे0 गेट कचहरी से बायें मुड़कर मुख्यमार्ग से अतिरिक्त अन्य मार्गों पर अपने वाहनों को खड़ा कर सवारियाँ चढ़ायेंगे व उतारेंगे । 
6-    मेघदूत तिराहे से बडा चौराहा, चेतना चौराहा से बडा चौराहा व डी0जे0 गेट से बडा चौराहा, चेतना चौराहा व ठग्गू के लड्डू तिराहा से बड़ा चौराहा तक नो ई-रिक्शा व ऑटो जोन रहेगा । 
7-    शिवाला तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन बड़ा चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगा ।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: बुर्के पर गेरुआ चादर डालकर पुलिस ऑफिस पहुंची महिला… शहर काजी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संबंधित समाचार