Kanpur Crime: तुम्हें विदा कराने आया हूं...साथ चलो वरना तेजाब से चेहरा जला दूंगा, शोहदे ने दी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में शादीशुदा होने पर युवती ने छोड़ा साथ तो साथियों संग घर पहुंचा शोहदा।

कानपुर में शादीशुदा होने पर युवती ने छोड़ा साथ तो साथियों संग घर पहुंचा शोहदा। घर पहुंच कर युवती ने शोहदे को धमकी भी दी।

कानपुर, अमृत विचार। मैं तुम्हे विदा कराने आया हूं... मेरे साथ चलो वरना तेजाब से तुम्हारा चेहरा जला दूंगा..। बीते 20 दिसंबर को अपने छह से सात साथियों के साथ शोहदा युवती के घर पहुंचा और साथ चलने को कहा। शोहदे से हरकत से दहशतजदा मां-बेटी ने दरवाजा बंद कर लिया तो शोहदे ने गाली गलौज शुरू कर दी।

मोहल्ले के लोगों के एकत्रित होने पर आरोपी तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। हड़बड़ाई युवती ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

बर्रा थानाक्षेत्र निवासी 23 वर्षीय युवती ने बताया कि वह अपनी मां संग रहती है। बीते चार वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात बर्रा आठ निवासी युवक से हुई थी। इस दौरान युवक ने उससे शादी का वादा किया। कुछ समय बाद युवती को युवक के शादीशुदा और दो बच्चे होने की जानकारी हुई तो उसने युवक से बातचीत बंद कर दी।

बताया कि बातचीत बंद करने के बाद आरोपी युवक उसका अक्सर पीछा करने लगा और शादी करने पर फोटो वायरल करने की धमकी देना लगा। जिससे भयभीत होकर युवती ने बर्रा पुलिस से शिकायत की।

आरोप है कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर युवक के आतंक से त्रस्त युवती दिल्ली स्थित अपनी बहन के घर जाकर नौकरी करने लगी। पीड़िता के मुताबिक बीते 15 दिन पूर्व वह पारिवारिक समारोह में शामिल होने आई शहर वापस आई थी।

जिसकी जानकारी होने पर 20 दिसंबर को युवक अपने छह-सात साथियों संग उसके घर आया और साथ चलने की बात कही। विरोध करने पर चेहरा तेजाब से जलाने की धमकी दी। जिससे भयभीत होकर युवती व उसकी मां ने दरवाजा बंद कर दिया।

जिससे आक्रोशित युवक साथियों संग गाली-गलौज करने लगा। मोहल्ले के लोगों के एकत्रित होने पर आरोपी तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गया। पीड़िता का आरोप है कि मामले की शिकायत बर्रा चौकी में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसी कोई शिकायत है तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Christmas Day 2023: क्रिसमस डे को लेकर रहेगा रूट डायवर्जन, यहां चेक करे- पूरी लिस्ट

संबंधित समाचार