बरेली: बुढ़ापे की लाठी है पेंशन, हर हाल में लेकर रहेंगे अपना हक
बरेली, अमृत विचार। ऑल टीचर्स एंड इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) की ओर से रविवार को मनोहर भूषण इंटर कालेज में नारी शक्ति पेंशन अधिकार सम्मेलन हुआ। इसमें महिला कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की मांग जोर शोर से उठाई। सम्मेलन में बुढ़ापे की लाठी है पेंशन, हर हाल में लेकर रहेंगे अपना हक, मैं भी पुरानी पेंशन की हकदार हूं, जो ओपीएस की बात करेगा वही देश पर राज करेगा, शौक नहीं मजबूरी है पुरानी पेंशन बहाली जरूरी है...के नारे गूंजे।
मुख्य अतिथि राधा प्यारी रावत ने महिलाओं से संगठित होकर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि सुमन कुरील ने कहा कि प्रदेश सरकार हठधर्मिता छोड़ पुरानी पेंशन बहाल करे। नारी शक्ति जाग चुकी है वह बिना पेंशन लिए चैन से नहीं बैठेगी। अध्यक्षता करते हुए नीतू वर्मा ने कहा पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है, सरकार को इसे देना ही पड़ेगा। उपाध्यक्ष पुष्पा गंगवार ने नारी शक्ति से पूरी ताकत के साथ पुरानी पेंशन के लिए आंदोलन में शामिल होने की अपील की।
मंडल अध्यक्ष जगदीश गंगवार ने कहा कि आपको अपने घरों से निकलकर पुरानी पेंशन के लिए आंदोलन करना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष डाॅ. मुनीष कुमार गंगवार ने कहा कि पुरानी पेंशन सरकार पर भार नहीं बल्कि जनकल्याणकारी कार्यों को करने के लिए सरकार के पास एक अतिरिक्त फंड है। एलआईसी की गीता शांत ने पुरानी पेंशन को सरकार और आम जनता के लिए लाभकारी बताया। सम्मेलन में सभी ब्लॉकों की महिला और पुरुष कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।
सम्मेलन में यह लोग मौजूद रहे
सम्मेलन में हेमलता, अंकिता सागर, विनीता यादव, शिल्पी मिश्रा, रेनू पांडे, रश्मि यादव, आरजू पांडे आदि जिला संयोजिकाएं उपस्थित रहीं। इसके अलावा वीरेंद्र गंगवार, हेमपाल गंगवार, रूप किशोर, सौरभ गुप्ता, अनिल गंगवार, मधुरेश दीक्षित, अनुपम गंगवार, शैली कपूर, अंजू राठौर, प्राची शर्मा, नीलम, सरोज, नौसीन फातिमा आदि लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: छुट्टा पशुओं के विवाद में फायरिंग, एक की मौत...2 घायल, गब्बर गिरफ्तार
