बरेली: छुट्टा पशुओं के विवाद में फायरिंग, एक की मौत...2 घायल, गब्बर गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। बिशारतगंज थाना क्षेत्र में खजुहाई के जंगलों में बीती रात खेत पर छुट्टा पशुओं से फसल की रखवाली कर रहे कुछ लोगों पर दबंगों ने हमला कर दिया। इस दौरान फायरिंग में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, सुभाषनगर थाना के फत्तेहपुर बिरिया गांव के रहने वाले कई किसानों के खेत बिशारतगंज थाना में गंगा किनारे खजुहाई के जंगलों में हैं। जो रोजाना रात को छुट्टा पशुओं से फसलों की रखवाली करने के लिए वहां जाते हैं। वहीं बीती रात को भी गांव निवासी 42 वर्षीय नन्हें, मुकेश और कमल अपने खेत पर छुट्टा पशुओं से गेहूं की फसल की रखवाली करने गए थे। जबकि आसपास के खेतों पर अन्य किसान भी अपनी फसल की रखवाली कर रहे थे।
इसी दौरान नन्हें, मुकेश और कमल उर्फ सुरजीत ने खेत में घुसी गायों को भगाकर रास्ते पर कर दिया। वहीं पास में ही अपने खेत पर फसल की रखवाली कर रहे बिशारतगंज थाना के खजुहाई गांव निवासी शिवकुमार, भोपाल और गब्बर समेत अन्य लोगों ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि जानबूझकर उनके खेतों की ओर छुट्टा पशुओं को हांका गया है। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। आरोप है कि इस दौरान शिवकुमार, भोपाल और गब्बर समेत अन्य लोगों ने लाठी डंडों, भाले, कुल्हाड़ी और तमंचे से हमला कर दिया। जिसमें गोली लगने से नन्हें की मौत हो गई, जबकि मुकेश और कमल गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस बीच खेत की रखवाली कर रहे अन्य किसानों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। साथ ही पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके एक आरोपी गब्बर को गिरफ्तार कर लिया है।
जिला अस्पताल में भर्ती घायल मुकेश ने बताया कि उनकी आरोपियों के कोई पुरानी रंजिश नहीं है। सिर्फ छुट्टा पशुओं को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें आरोपियों ने फायरिंग कर दी। वहीं इस मामले में एसपी देहात मुकेश मिश्रा ने बताया कि छुट्टा पशुओं को लेकर हुए विवाद दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से झगड़ा हो गया, जिसमें एक की मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: जिले में बढ़ रहा हेपेटाइटिस, दोगुने हुए मरीज
