बहराइच: चालान हुआ ट्रक का चढ़ गया पिकअप वाहन का नंबर, वाहन स्वामी परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

 राजू जायसवाल/ बहराइच, अमृत विचार। गोरखपुर जनपद निवासी एक पिकअप चालक के नंबर से बहराइच में ट्रक का चालान हो गया। इसकी जानकारी उसे तुरंत नहीं हुई एक सप्ताह पूर्व वह गोरखपुर में सहायक संभागीय प्रभागीय कार्यालय फिटनेस के लिए पहुंचा, तब उसे वहां नंबर के चालान होने की जानकारी हुई। अब वह बहराइच और गोरखपुर के बीच चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी सुनवाई आजकल में ताली जा रही है। इस चालान से सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय की धांधली भी सामने आई है।

02

गोरखपुर जनपद के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के महेवा भैंसा खाना गांव निवासी अमरनाथ मझवार पुत्र राम वृक्ष पिकअप वाहन का संचालन करते हैं। इनके पिकअप वाहन का नंबर अप 53 डीटी 4401 है। अमरनाथ माझावर ने अमृत विचार अखबार के संवाददाता से बात करते हुए बताया कि उनका पिकअप वाहन कभी बहराइच भाड़े या निजी कार्यक्रम में नहीं गया। 

02

इसके बाद भी बहराइच द्वारा उनके वाहन नंबर का चालान काट दिया गया। वाहन स्वामी ने बताया कि 2021 में ट्रक संख्या यूपी 53 बीटी 4401 का चालान किया गया, लेकिन ट्रक नंबर के स्थान पर उनके पिकअप वाहन संख्या यूपी 53 डीटी 4401 का चालान काट दिया गया। उन्हें उसे समय पता भी नहीं चला वाहन स्वामी अमरनाथ माझावर ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व व गोरखपुर के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय फिटनेस बनवाने के लिए पहुंचे तब उनके वाहन नंबर का चालान जमा न होने की जानकारी हुई। 

इस पर वाहन स्वामी के होश उड़ गए उन्होंने चालान निकलवाया चलन में ट्रक के फोटो चढ़ी हुई है, जबकि उसके वाहन का चालान काटा गया। या चालान बहराइच के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय की ओर से काटा गया है। ऐसे में वाहन स्वामी काफी परेशान हो गया। उसने गोरखपुर और बहराइच के कार्यालय से संपर्क किया लेकिन कोई मदद नहीं मिल रही है। इतना ही नहीं विभागीय लापरवाही का दंश एक वाहन स्वामी उठा रहा है। उसने बहराइच शहर संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ओपी सिंह और राजीव कुमार से न्याय की मांग की है। 

दोनों वाहन के नंबर में है मामूली फर्क
गोरखपुर निवासी पिकअप वाहन स्वामी अमरनाथ मझावर के गाड़ी का नंबर यूपी 53 डीटी 4401 है। जबकि ट्रक का नंबर यूपी 53 बीटी 4401 है। ट्रक का ऑनलाइन चालान 17 नवंबर 2021 को बहराइच में किया गया था। जिस पर 16 हजार से अधिक का जुर्माना लगा है।

प्रार्थना पत्र दें कैंसिल होगा चालान
ऑनलाइन चालान में जरा सी चूक दिक्कत पैदा कर रही है। जिस ट्रक का ऑनलाइन चालान हुआ है और उसकी फोटो चलन में चढ़ी है उसी का चालान काटा गया होगा। अगर किसी पिकअप वाहन का नंबर दर्ज हो गया और चालान कट गया है तो प्रार्थना पत्र मिले आरटीओ से गोरखपुर आरटीओ को पत्र लिखवा कर चालान कैंसिल करवा दिया जाएगा...राजीव कुमार एआरटीओ।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: थाने पहुंचा दियरा राज परिवार में कब्जेदारी का विवाद, एक दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप

संबंधित समाचार