बरेली: जनप्रतिनिधियों के घर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जुटने के लिए किया प्रेरित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार सुबह शहर के जनप्रतिनिधियों के घर पहुंचकर उनका मान बढ़ाया। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जुटने के लिए प्रेरित किया।

वह पहले मेयर डॉ. उमेश गौतम के सिविल लाइंस स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे। यहां चाय पर नेताओं से बातचीत कर क्षेत्र का हाल जाना। फिर विधायक संजीव अग्रवाल के आवास पर पहुंचे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार के आवास पर पहुंचे। सांसद ने उप मुख्यमंत्री को अपना कार्यालय दिखाया। सांसद किचन से होते हुए उन्हें कंप्यूटर रूम में ले गए। केशव प्रसाद ने कार्यालय देखकर कहा कि उन्होंने जगह का अच्छा प्रयोग किया है। यहां से निकलते समय कुछ लोग सेल्फी लेने के लिए उन्हें रोक ले रहे थे, यह देखकर उन्हें बोलना पड़ गया कि सेल्फी लेनी थी तो तैयारी पहले से कर लेते।

केस5678

डिप्टी सीएम ने डॉ. प्रमेंद्र के घर किया भोजन, चुनाव पर की चर्चा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी के आवास पहुंचे और भोजन करने के बाद सभी से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव पर चर्चा की।उनके साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, मेयर डॉ उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, सलोना कुशवाह, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल, आईएमए अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, अशोका फोम के मालिक अशोक अग्रवाल, पूर्व उप सभापति अतुल कपूर, नीरेंद्र सिंह राठौर, पूरनलाल लोधी, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, डॉ शबी हसन, डॉ. सलमान अंसारी आदि मौजूद रहे।

बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बुके देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डा. विनोद पागरानी आदि भी थे। डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी के आवास पर हुई मुलाकात के दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।

केश56

ये भी पढे़ं- बरेली: एटीएम से 6.66 लाख रुपये निकालकर कर्मचारी फरार, रिपोर्ट दर्ज

 

संबंधित समाचार