पुरी समुद्र तट पर रेत और प्याज से आर्टिस्ट ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा सांता क्लॉज़

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पुरी (ओडिशा)। ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर रेत और प्याज का उपयोग करके सांता क्लॉज की एक कलाकृति बनाई गई है। प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ‘एक पौधा उपहार में दें, पृथ्वी को हरा-भरा करें’ संदेश के साथ दो टन प्याज का उपयोग करके 100 फुट गुणा 20 फुट गुणा 40 फुट की कलाकृति बनाई। पटनायक और उनके रेत कला विद्यालय के छात्रों को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर इस कलाकृति को पूरा करने में आठ घंटे लगे। 

पटनायक ने कहा, “हर साल हम रेत पर कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। पिछले साल, हमने टमाटर से सांता क्लॉज की मूर्ति बनाई थी। इस साल, हमने इसे प्याज के साथ किया।” पटनायक ने कहा, ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक ऑफ इंडिया’ ने इस रेत कलाकृति को प्याज और रेत से बनी दुनिया की सबसे बड़ी सांता क्लॉज की कलाकृति के लिए एक नया रिकॉर्ड घोषित किया है। 

ये भी पढ़ें- देशभर में क्रिसमस की धूम, PM मोदी समेत इन नेताओं ने दी देशवासियों को बधाई

संबंधित समाचार